inner_banner

BIG BREAKING: मोतिहारी में लूट के दौरान प्रखंड कर्मी को मारी गोली, लुटे बाइक और पर्स

News24 Bite

May 10, 2020 2:07 pm

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के कोटवा प्रखंड में आज अपराधियो ने गोली मारकर एक युवक से बाइक और पर्स लूट लिया।

यह घटना कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बेलवा की बताई जा रही है। जख्मी युवक कोटवा प्रखंड के कल्याणपुर खास का निवासी है एवं केसरिया प्रखंड में कार्यरत है।

वही लोगो के मुताबिक यह वारदात बेलवा स्थित एनएच 28 पर हुआ, लूट के क्रम में जब युवक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है, जिसके बाद सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच की जा रही है।

ad-s
ad-s