मोतिहारी. कोरोना काल के बीच बिहार में मॉनसून के एंट्री ने आफत मचा दी है। लोग अभी कोरोना से उभर भी नहीं पायें हैं कि पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में वज्रपात से एक की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।
मृतक शमशुल हक ( 54 वर्षीय) शुकुल पाकड़ पंचायत के बेलवतिया कचहरी टोला निवासी था। ग्रामीणों के मुतबिक, शमशुल सुबह खेत की ओर गए हुए थे, तभी अचानक हुए वज्रपात से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय प्रशासन ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।
चारों जख्मी का चल रहा इलाज
वहीं वज्रपात से उतरी सुगांव पंचायत के लमौनिया गावं के चार लोग जख्मी हो गए। बता दे, गावं निवासी गणेश महतो, गांधी महतो, छठू महतो व कारी महतो गुरुवार की सुबह सरहरी खेत की ओर गए थे और बारिश आने पर एक झोपड़ी में छुप गए। अचानक वज्रपात से चारों जख्मी हो गए। इनमें गणेश महतो व गांधी महतो का पीएचसी में इलाज चल रहा है और छठू महतो व कारी महतो का घर पर इलाज चल रहा है।
जिले में रेड अलर्ट
आज और कल भरी बारिश को लेकर पूर्वी चंपारण समेत बिहार के कई जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।