पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलो में पिछले कुछ दिनों से तेजी से वृद्धि हो रही है।
वही सूबे में अभी अभी 39 नए कोरोना के मरीज मिले है, जिसमे से एक पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का रहने वाला है। 39 वर्षीय संक्रमित हरियाणा से ट्रेन के द्वारा मोतिहारी पंहुचा था जिसे मोतिहारी के छतौनी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। 12 मई को उसका सैंपल जाँच के लिए भेजा गया था, वही आज मिले रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया है।
जबकि मुज़फरपुर से 2, शिवहर से 1, जहानाबाद से 1, पूर्णिया से 15, नवादा से 9, वैशाली से 2, पटना से 1 तथा मधुबनी से 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, इस बात की पुष्टि बिहार सरकार के मुख्य सचिव संजय कुमार ने की है।
बिहार में कोरोना संक्रमितों को संख्या 1118
वही आज के मिले नए केस के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 1118 हो गई है, जबकि 7 लोगो की मौत हुई है, वही अबतक 440 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है।