inner_banner

Bengal Election Results Live : TMC 187 सीटों पर आगे, लेकिन खुद ममता नंदीग्राम से पिछड़ रहीं

  • टीएमसी फिर से बंगाल में जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है

News24 Bite

May 2, 2021 5:40 am

Bengal Election Results Live. कोरोना महामारी के बिच 62 दिन चली चुनाव प्रक्रिया के बाद आज बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के चुनाव नतीजे आ रहे हैं। वोटो की गिनती शुरू है। बंगाल में शुरुआती ढाई घंटे में ही ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 147 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर (292 सीटों के हिसाब से 147) 189 सीटों पर पहुंच गई।

टीएमसी फिर से बंगाल में जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है, जबकि बीजेपी भी 98 के पार पहुंच रही है। उधर, नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी लगातार पीछे चल रही हैं, तीसरे राउंड की गिनती तक शुभेंदु अधिकारी 8106 वोटों से आगे चल रहे हैं।

फिलहाल जो रुझान आ रही है उसके अनुसार, बंगाल में टीएमसी 185 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी को 100 सीटें मिलती दिख रही हैं।

ad-s
ad-s