मोतिहारी. आज हम आपको बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। इसका स्टेशन कोड BMKI है। तथा यह पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) के द्वारा संचालित होता में है।
स्टेशन में 2 प्लेटफार्म और 4 पटरियां हैं। यह समस्तीपुर बरौनी अनुभाग के अंतर्गत आता है।
आपको बता दे, बापूधाम रेलवे स्टेशन का नाम पहले मोतिहारी रेलवे स्टेशन ( Motihari Railway Station) था जोकि बदलकर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन रखा गया। ऐसा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा भारत की स्वतंत्रता में उनके अहम योगदान के लिए उन्हें एक विशेष श्रद्धांजलि के रूप में किया गया। 2018 में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को नया स्वरूप दिया गया है। स्टेशन के सौंदर्यीकरण के बाद इसके बाहरी परिसर को हरा-भरा करने की कवायद रेलवे ने शुरू की है। यहां से कुल 49 ट्रेनें संचालित होती है।
मोतिहारी से इन शहरों के लिए डायरेक्ट ट्रेन
यह भारत के कुछ बड़े शहरों जैसे कोलकाता, दिल्ली, मुम्बई, अमृतसर, कानपुर, गुवाहाटी, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर, पोरबंदर, लखनऊ, गुवाहाटी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और बरेली से जुड़ा हुआ है।
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेन
(55214) Raxaul – Samastipur Passenger : Narkatiaganj to Muzaffarpur Junction
(14015) Sadbhawana Express : Bmki To Delhi Sarai Rohilla
(13021) Mithila Express : Bmki To Howrah Junction
(19040) Avadh Express : Bmki To Bandra Terminus
(12557) Sapt Kranti Express : Bmki To Anand Vihar Terminal
(12212) Motihari Garib Rath : Bmki To Anand Vihar Terminus
(19269) Porbandar Motihari Expres : Bmki To Porbandar
(12537) Bapudham Express : Bmki To Manduadih
(15211) Jan Nayak Express : Bmki To Amritsar Junction