मोतिहारी. वामपंथी छात्र संगठन आईसा ( All India Students Association ) के छात्र नेता मधुसूदन के घर बरामद हुआ हथियारों का जखीरा। बता दे, मोतिहारी पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह घोड़ासहन के अम्बिका सिनेमा रोड अस्थित गांधीनगर मुहल्ला में छात्र नेता के घर छापेमारी कर बड़ी संख्या मे अत्याधुनिक हथियार एंव जिन्दा कारतूस बरामद किया गया साथ ही मौके से छात्र नेता मधुसूदन समेत 11 लोगों को भी गिरफ्तार गया है।
घोड़ासहन के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने मामले की पुष्टि करते बताया कि कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बरामद किये गये हथियारों में तीन पिस्टल, दो देसी पिस्तौल और 31 जिन्दा कारतूस , दो चांकू शामिल है जबकि मौके पर सात मोटरसाईकलों को भी जब्त किया गया है। पुलिस बरामद हथियारों और मोटरसाईकलों का सत्यापन करने मे जुटी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोड़ासहन के गांधीनगर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों को जमा किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त सफलता हासिल किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों मे छात्र नेता मधू सुदन कुशवाहा , सुभाष कुमार, बिकाश कुमार, मुकेश सिह, फिरोज हवारी, अस्मित कुमार, श्री नंदन पासवान, सत्येन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, सामेश्वर कुमार तथा गणेश कुमार का नाम शामिल है। छापेमारी टीम मे थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र संग पुअनि मनोज कुमार, पुअनि रामाशंकर सिह, पुअनि मटरू यादव , लालसाहब प्रसाद, उमेश राय समेत बड़ी संख्या मे सशत्र बल शामिल थे। राजा (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)