नई दिल्ली / आम आदमी पार्टी के पार्षद(councillor) ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली के दयालपुर पुलिस थाने में धारा 302 (हत्या) के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है की दोपहर में उसकी बिल्डिंग से पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल और एसिड मिला था।
दरअसल, बात यह है की आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर दंगा भड़काने के आरोप के साथ-साथ कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा (आईबी) के माता-पिता एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अंकित की हत्या के आरोप लगाए हैं।
हिंसा में अबतक 38 की जाने गई
दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हुए हिंसा से अबतक 38 लोगो की मौत हो चुकी है, जबकि 35 0 से जयादा लोग घायल हैं। जिनका इलाज Guru Teg Bahadur Hospital (GTB) में हो रहा है। गृह मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व दिल्ली के किसी भी पुलिस थाने में कोई बड़ी घटना दर्ज नहीं हुई। वही सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को धारा 144 में 10 घंटों के लिए ढील दी जाएगी।
कौन है? ताहिर हुसैन
आपको बता दे ताहिर हुसैन 2017 में निर्वाचन क्षेत्र Nehru Vihar ( East Delhi) से आप के टिकट पर पार्षद बने थे। वैसे तो ताहिर दिल्ली की राजनीति का चर्चित चेहरा नहीं हैं। लेकिन पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में ताहिर का रसूख है। मुसलमानों के बीच इसकी अच्छी पैठ है।