नई दिल्ली / केजरीवाल सरकार की advisory body और think-tank Dialogue & Development Commission of Delhi ( DDC ) के लिए एक बार फिर Jasmine Shah पर भरोसा जताया गया हैं। Jasmine Shah को DDC का Vice Chairman नयुक्त किया गया है, अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में Jasmine Shah के नाम की मंजूरी दी गई। जिसके बाद वे अगले 5 साल तक DDC के Vice Chairman के रूप में काम करेंगे, नई न्युक्ति के बाद Shah ने मुख्यमंत्री से मुलकात की और Delhi को बेहतरीन शहर बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।
Jasmine Shah 2017, 2018 में दिल्ली के पहले Outcome Budget के योजना के आर्किटेक रहे और E-vehicle policy, कॉमन मोबिलिटी कार्ड, Last Mile Connectivity, Studdy Report तैयार करने एवं ट्रंसपोर्ट सेक्टर की कई बड़े योजना में बड़ी भमिका निभाई है।
DDC के Vice Chairman के रूप में दुबारा नयुक्त किये जाने पर Jasmine Shah ने कहा यह मेरे लिए बेहद ही सम्मान की बात है। वही मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के थिंक टैंक के Vice Chairman की बहुत बड़ी जिम्मेदारी Jashmin को सौपी है एवं एक बार फिर से Jasmine Shah पर भरोसा जताया है।
DDC अगले पांच साल दिल्ली को 21वीं सदी का शहर बनाने के लिए लाये जाने वाले योजनाओ पर काम करेगा , आपको बता दे Shah ने IIT Madras से मैकेनिकल इंजिनयरिंग की पढ़ाई की है उसके बाद इन्होने कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Kolombiya University) से MBA की डिग्री हासिल की है।