inner_banner

रक्सौल : एसएसबी की बड़ी कार्यवाही : 105 बोरी उर्वरक के साथ तस्कर को दबोचा

  • एस एस बी ने 105 बोरी उर्वरक जब्त किया

News24 Bite

March 26, 2022 10:26 am

Raxaul. भारत से नेपाल क्षेत्र में खाद ले जाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम लालाछपरा के समीप 09 बोरी उर्वरक, एक मोटरसाइकिल व 1 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान भारतीय नागरिक अजय कुमार साह के रूप में किया गया है, जोकि ग्राम बेलदरवा का निवासी है.

बता दे, खाद तस्करी में सीमावर्ती क्षेत्र की जनता, उर्वरक विक्रेता, महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है. दिनांक 21/03/2022 को बिहार पुलिस के साथ संयुक्त कारवाही में 105 बोरी उर्वरक जब्त किया गया था. लगातार की जा रही व्यवस्थित तस्करी के संबंध में जमुनापुर के दो उर्वरक विक्रेताओं के ऊपर FIR भी किया गया है. सोचने वाली बात यह है की जब उर्वरक विक्रेता को कृषि सलाहकार के निगरानी में उर्वरक की बिक्री करनी है तो नेपाली नागरिक को उर्वरक कॉन बेच रहा है. भारतीय किसानों का हिस्से का उर्वरक नेपाल क्यों भेजा जा रहा है.

इसमें मिलने वाले मोटे कमीशन में कॉन कॉन से अधिकारी को हिस्सा पहुंच रहा है. सवाल उठना लाजिमी है. कृषि विभाग द्वारा अभी तक कोई भी करवाई नही की गई है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए उर्वरक, मोटरसाइकिल व साइकिल को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जायेगा.

ad-s
ad-s