inner_banner

नवयुवक सेना का “चम्पारण अधिकार रैली”, डाक्टर अपनी फीस 100 रूपये करे-अनिकेत पांडेय

News24 Bite

March 1, 2020 9:54 am

मोतिहारी / रविवार, 1 मार्च मोतिहारी के टाउन हॉल में बिहार नवयुवक सेना के द्वारा चम्पारण अधिकार रैली का आयोजन किया गया, इस रैली का नेतृत्व नवयुवक सेना के अध्यक्ष अनिकेत पांडेय कर रहे थे। रैली में नवयुवक सेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

आपको बता दे इस रैली के माध्यम से नवयुवक सेना ने पुरे मोतिहारी में घूमकर डाक्टरों से निवेदन किया की वे अपनी परामर्श फीस (consultancy fee) कम करें। वही अनिकेत पांडेय का कहना था की जिले के जितने भी तमाम सम्मानित डॉक्टर है वे अपनी फीस 100 रुपए करने के साथ ही नए पुर्जे की वैधता 30 दिन करे जिससे गरीब लोगो को फायदा होगा, साथ ही पैथोलॉजी लैब वालो से भी निवेदन किया फीस कम करने के लिए।

साथ ही जिला प्रशाशन से उनका मांग था की जिले के सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर दवाओं, डाक्टरों एवं प्राथमिक उपचार आदि की सुविधा उपलब्ध हो, जिले मे सभी बंद स्टेट बोरिंग शीघ्र चालू कराया जाए जिससे की किसानो को खेतो में पानी के लिए समस्या न हो, इन तमाम मुद्दों को लेकर यह रैली आयोजित की गई।

वही इस रैली में जिले के तमाम संगठनों एवं लोगो का समर्थन मिला। गौरतलब है की ये वही अनिकेत पांडेय है जो की जिले में कही भी कोई समस्या हो पहले दिखाई देते है, अनिकेत अक्सर गरीबो का आवाज बनते हुए दिखे है।

ad-s
ad-s