नई दिल्ली / दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर शनिवार से शुरू हुई हिंसा में अबतक 38 लोगो की मौत हो चुकी है, जबकि 350 से जयादा लोग घायल हैं।दिल्ली दंगे के बाद एक युवक की तस्वीर जो की सोशल मीडिया पे काफी वायरल हो रही है, उस तस्वीर में एक 27-28 साल का युवक हाथो में बंदूक थामे एक पुलिस वाले के सामने रोड के बीचो-बीच खड़ा है। दोस्तों आज हम आपको उस युवक के बारे में बता रहे है :
माता -पिता और बड़े भाई के साथ रहता है शाहरुख
उस युवक का पूरा नाम शाहरुख़ खान उर्फ़ शाहरुख़ पठान (Sharukh Khan) है जो की दिल्ली के अरविंद नगर का रहने वाला है, अच्छी कद -काठी का शाहरुख़ जिम का शौकीन है। फैशनेबल एवं ब्रांडेड कपडे पहनता है, मॉडलिंग का भी शौख रखता है उसके घर में माँ-बाप के अलावे उसका बड़ा भाई है, उसके पिता का नाम शावर पठान है। पड़ोसियों के अनुसार शावर पठान पहले सरदार था, धर्म परिवर्तन कर उसने एक मुस्लिम महिला से शादी की थी। सूत्रों की मने तो उसका परिवार दिल्ली में करीब 1985 से रहता आ रहा है। शाहरुख़ का पिता ड्रग्स सप्लाई के आरोप में दो बार जेल भी जा चूका है।
रविवार को उतर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में हुए हिंसा के दौरान शाहरुख़ ने पुलिसवाले पर पिस्तौल तान दी थी उसके बाद उसने फायरिंग भी की, हालंकि मौके पर पुलिस के हाथो से बचकर किसी तरह भाग निकला था लेकिन सोमवार को उसकी पहचान कर शाहदरा इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शाहरुख पर घटना के दौरान आठ राउंड फायरिंग करने का आरोप है।