inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF:चम्पारण(मोतिहारी)के खबरों की पंचवटी

  • रिपोर्ट : संजीव सुमन

News24 Bite

July 6, 2021 11:50 am

MOTIHARI. पूर्वी चम्पारण में सोमवार तक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 7,29,029 लोंगो को तो दूसरा और अंतिम डोज अभी तक 75,950 लोंगो को दी जा चुकी है। मोतिहारी शहर के रघुनाथपुर में दर्पण इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन हुआ है। मोतिहारी शहर के लक्ष्मण चौक हीरो एजेंसी व कर्पूरी ठाकुर कॉलेज के बीच सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिसके कारण अम्बिकानगर में पानी फैलना शुरू हो गया है। मोतिहारी शहर के नगर निगम सभा कक्ष में नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को लेकर अहम बैठक बुलाई गई, मंत्री-डीएम सहित अन्य लोग मौजूद रहें। पूर्वी चम्पारण में आई बाढ़ से ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ने लगा है, कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है, तो आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

1.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार तक का कोरोना वैक्सिनेंशन का पूरा ब्योंरा जारी कर दिया है।जिसमें अब तक कोरोना वैक्सीन के दोंनो डोज के बारे में बताया गया है।जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारी दिए हैं उसके अनुसार अभी तक पहली डोज लेने वाले लोंगो की संख्या 7,29,029 है,जबकि दूसरी और अंतिम डोज लेने वाले लोंगो की संख्या 75,950  बताई जा रही है।जो सोमवार तक का रिपोर्ट है।ऐसा लग रहा है कि अब दूसरी डोज लेने वालों में भी तेजी आ रही है।

Advertisement
Advertisement

2.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के रघुनाथ पुर से बड़ी खबर आ रही है।वहाँ पर दर्पण इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान का भव्य उद्घाटन हुआ है,जिसमें संस्थान से जुड़ें लोंगो ने नारियल फोड़ इसका विधिवत शुरुआत किया।साथ ही संस्थान के विद्यार्थियों को आईकार्ड दिया गया।

Advertisement
Advertisement

3.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) स्थित लक्ष्मण चौक से बड़ी खबर आ रही है।खबर के अनुसार,वहाँ स्थित हीरो एजेंसी व कर्पूरी ठाकुर कॉलेज के बीच सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है,जिससे आने-जाने वाले लोंगो को काफी परेशानी हो रही है,साथ ही आवागमन भी बाधित होना शुरू हो गया है।खबर यहाँ तक आ रही है कि पानी दूसरे तरफ स्थित अम्बिकानगर में घुस रहा है,जिसके कारण आने वाले समय में यह मोहल्ला बाढ़ के पानी के चपेट में आ सकता है,जिसकी संभावना ज्यादा है।देखते हैं आगे क्या होता है।

4.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के नगर निगम सभा कक्ष में नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को लेकर अहम बैठक बुलाई गई।इस बैठक में मोतिहारी डीएम शीर्षक कपिल अशोक,मोतिहारी विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार और नगर निगम महापौर अंजू देवी सहित निगम के सभी पार्षद मौजूद थे।जहाँ डीएम ने सभी पार्षदों से जलजमाव की समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श किए।बाद में नगर निगम आयुक्त को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहे कि इस समस्या को जल्द-से-जल्द समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाए,इसमें जो भी समस्या आए उसे समाप्त कर पूरी तरह से शहर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाई जाए।अगर कोई समस्या आती है और पुलिस प्रशासन की आवश्यकता पड़े तो उसकी भी मदद लें लेकिन समस्या का निदान जल्द से जल्द हो।देखना होगा मोतिहारी डीएम के सख्त निर्देश के बाद नगर निगम प्रशासन जल जमाव की समस्या को लेकर कौन-सा कदम उठाती है।

5.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) में आई बाढ़ ने अब आम लोंगो के साथ-साथ अब आवागमन पर भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।खबर के अनुसार इस बाढ़ का असर ट्रेनों पर दिखना शुरू हो गया है।खबर के अनुसार,बता दें कि रेल प्रशासन के रिपोर्ट के अनुसार बापूधाम मोतिहारी रेलवे-स्टेशन स्टेशन से चलने वाली या फिर इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है तो वही आधा दर्जन से अधिक ट्रेन रद्द कर दी गई है।रेल विभाग ने के अनुसार सुगौली-मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल-पुल संख्या 248 पर बाढ़ के पानी के अधिक दबाव बढ़ने से ऐसा किया गया है।

ad-s
ad-s