inner_banner

बाल रंगने के लिए बहू ने ग्लास में रखा था हेयर डाई, पानी समझकर गटक गई बुजुर्ग सास, हुई मौत…

  • बहू को बाल में डाई लगाने के लिए तैयारी करना महंगा पड़ गया
  • अपडेट : चंचल पांडेय

News24 Bite

June 15, 2021 1:27 pm

Gopalganj. कहते है की सावधानी हटी दुर्घटना घटी…बिहार के गोपालगंज में एक बहू को बाल में डाई लगाने के लिए तैयारी करना महंगा पड़ गया। दरअसल सफेद बालों को काला करने के लिए ग्लास में रखे हेयर डाई को पानी समझकर उसकी सास ने पी लिया। कुछ ही देर बाद हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग सास की मौत हो गई।

मामला मांझागढ़ थाने के भैसही गांव की है। जहां एक बहू बाल में डाई लगाने के लिए घोल तैयार की और थोड़ी देर के लिए किचन में काम करने चली गई। गलती से हेयर डाई को पानी समझकर बुजुर्ग सास ने पी लिया। हेयर डाई पीने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।

Advertisement
Advertisement

मृतक का नाम लालमति देवी है। वो मांझागढ़ के भैसही निवासी स्वर्गीय रामनाथ साहनी की पत्नी थीं। गोपालगंज सदर अस्पताल में मौत के बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।

Advertisement
Advertisement

जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने शव को परिजनों को सौंप दिया। एसआई पंकज चौधरी ने बताया कि लालमति देवी की आंखों की रोशनी कम थी। प्यास लगने के बाद ग्लास में रखे बाल रंगने वाले जहरीले केमिकल को गटक गई थीं। जिनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में मौत हो गई।

ad-s
ad-s