शिवहर. हौसलें अगर बुलंद हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं। इस बात को चरितार्थ किया है शिवहर की बेटी साक्षी ने।
बता दे, शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड स्थित नरवारा गांव की रहने वाली साक्षी ने BPSC की 64 वीं संयुक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। साक्षी कुमारी का चयन सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पद पर हुआ है।
वही साक्षी की कामयाबी पर न केवल माता-पिता समेत स्वजनों में हर्ष का माहौल है। बल्कि पूरे जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
बता दे, साक्षी की मां सुधा सिंह और पिता नंद कुमार सिंह दोनों नरवारा के मीडिल स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। साक्षी की बड़ी बहन और भाई मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं।
प्रारंभिक शिक्षा गांव में
साक्षी की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई। उसने डीएवी नरहा से मैट्रिक करने के बाद चिन्मय स्कूल धनबाद से प्लस टू की। फिर बीटेक करने के बाद बीपीएससी का फार्म भरा सफलता हासिल की।
बिना कोचिंग सफलता हासिल की
साक्षी ने बिना कोचिंग के घर पर सेल्फ स्टडी और इंटरनेट के माध्यम से मैटेरियल प्राप्त कर परीक्षा में सफलता हासिल की है।