असम. डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें कुछ लोग एक जूनियर डॉक्टर को लात-घूंसों और चप्पलों से मार रहे हैं।
दरअसल मामला है असम के होजाई जिले का जहां कोरोना मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिवार वालों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया और जमकर लात, घुसे और चप्पल से पीटा। डॉक्टर की पहचान सीयूज कुमार सेनापति के तौर पर हुई है।
वही मामले की जानकारी मिलते ही असम पुलिस प्रशासन ने इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही इन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा : ‘मै वादा करता हूँ, जूनियर डॉक्टर को जरूर न्याय मिलेगा।’
डॉक्टर ने सुनाई अपनी आपबीती
वही पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि परिवारवालों ने उनसे कहा कि उनके मरीज की हालत गंभीर है। जब मैं मरीज को देखने पहुंचा तो पहले से ही दम तोड़ चुका था। इसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल के फर्नीचर को तोड़ना शुरू कर दिया और मुझपर हमला कर दिया ।
वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की असम यूनिट ने इस हमले पर नाराजगी जताई है और पुलिस को चिट्ठी लिखकर एक्शन की मांग की है।