inner_banner

Champaran EVENING NEWS BRIEF:चम्पारण के खबरों की पंचवटी

  • रक्सौल के डंकन अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज ने जान दे दी
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

May 29, 2021 1:48 pm

MOTIHARI. मोतिहारी के सिरसा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हुआ। मोतिहारी नगर निगम के सफाई कर्मियों और चालकों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नगर निगम के कार्य का बहिष्कार किया। रक्सौल के डंकन अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज ने जान दे दी है। पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में यास तूफान का कहर तीसरे दिन भी जारी रहा, लोंग घरों में दुबके हैं, राहत की बात यही है कि तूफान का प्रभाव जिलें और इसके आसपास के क्षेत्रों में कम रहा। मोतिहारी जिलें में लॉकडाउन के चलते कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण दर में कमी शुरू, मृत्यु दर में बढ़ोतरी ने बढ़ाई चिंता।

1.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिरसा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है, जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके अनुसार 2-3 महीनें के अंदर यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। कोरोना के दूसरी लहर में जिलें में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिली। इसलिए फिर कभी ऑक्सीजन की किल्लत जिलें में दोबारा ना हो इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन और शहर के उद्योगपति इस ओर ध्यान देना शुरू कर दिए और यहाँ प्लांट लगाने का फैसला किया गया। इस प्लांट के तैयार होंने के बाद यहाँ से 80 टन के कैपेसिटी से प्रति घंटे 45 लीटर से 200 सिलिंडर भरे जा सकते हैं।जगह चिन्हित कर कागजी खानापूर्ति पूरी कर उद्योग मंत्रालय से हरी झंडी भी मिल गई है। यह पूर्वी चम्पारण का दूसरा प्लांट होगा। बता दें पहला प्लांट हरसिद्धि थाना स्थापित है, जो काम कर रहा है।

Advertisement
Advertisement

2.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) नगर निगम के सफाई कर्मियों और चालकों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नगर निगम के कार्यों का बहिष्कार करते हुए नगर निगम के विरूद्ध नारेबाजी करते दिखाई पड़े।उनसब कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाए हुए थे, साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए दूरी बनाकर कार्य बहिष्कार किए।बाद में जब उनसे बातचीत की गई तो उनका कहना था कि इस महामारी में हम दिन रात सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे रहें हैं लेकिन नगर निगम के तरफ से हमें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही है, अगर इस समय हमें कुछ हो जाए तो हमें पूछने वाला कोई नहीं है।उनकी बातचीत से यह स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि ये सभी सफाई कर्मी नगर निगम के कार्य प्रणाली से अच्छे खासे नाराज हैं। News24bite के तरफ से नगर निगम अधिकारियों से यह अपील है कि समय रहते इनकी समस्याओं का सही तरीकें से समाधान किया जाए, वरना आने वाले मॉनसून के समय ये लोग अगर कोई बड़ा कदम उठा लिया,तो शहर की हालत क्या होगी। ये सोचना ना पड़ जाए।

Advertisement
Advertisement

3.रक्सौल के डंकन अस्पताल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।मिल रही खबर के अनुसार वहाँ की तीसरी मंजिल से कूदकर एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज ने अपनी जान दे दी है। अभी वहाँ के अस्पताल प्रशासन के तरफ से सिर्फ आत्महत्या की पुष्ति की गई है, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट जांच के बाद देने की बात कह रही है। News24bite के तरफ से यह अपील की जाती है और यह जानकारी दी जा रही है कि कोरोना जानलेवा नहीं है, थोड़ा सा सावधानी, डॉक्टर के सलाह और आखिरी में कोरोना के बचाव के नियम को अपनाकर इससे बचा जा सकता है।अगर कोरोना हो भी जाए तो डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवाइयाँ और बताए गए खान-पान से जल्दी ठीक भी हो जाएंगे। डरे नहीं लड़े और जितना हो सके नेगेटिविटी से दूर रहें। अपना ध्यान रखें। डरकर आत्महत्या जैसे गलती ना करें, आपके अपने घर पर आपका इंतजार कर रहे हैं।

4.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) के आसपास यास(Yaas) तूफान का असर तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन भी लगातार कभी कम कभी ज्यादा बारिश के चलते लोग घरों में दुबकें रहे। गनीमत यही रही कि पूरे इलाकें यास(Yaas) तूफान का प्रभाव ज्यादा देखने को नहीं मिला,जैसा दूसरे राज्यों पश्चिम बंगाल,उड़ीसा और झारखंड के कुछ इलाकों में देखने को मिला।

5.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) जिला में लगे लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे देखने को मिलना शुरू हो गया है,इससे शहर और इसके आसपास कोरोना संक्रमण के केसों में काफी कमी आ गई है,लेकिन पिछलें दस दिनों की जो रिपोर्ट सामने आई है वो जिला प्रशासन के माथे पर सिकन लाने लगी है।रिपोर्ट के मुताबिक मृत्यु दर में दोगुना वृध्दि देखने को मिल रही है।इस बाबत जब स्थानीय प्रशासन से बात की गई तो उनका कहना था कि शहर के जनसंख्या घनत्व में बढ़ोतरी को देखते हुए यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। प्रशासन ने आगे कहा कि जल्द ही इसपर भी काबू पा लिया जाएगा।

ad-s
ad-s