PATNA. इस वक्त की बड़ी अपडेट है पटना से जहां कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बिहार सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है।
सूत्रों की माने तो राज्य में एक बार फिर से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। सरकार आगामी 8 जून तक लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसल कर सकती है। इस बात को लेकर अंतिम मुहर कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट की अगली बैठक में लगेगी।
बताया जा रहा है कि इस बार लगने वाले लॉकडाउन के नियम पूरी तरह से बदले जाएंगे और कई पाबंदियों को हटाया जाएगा। साथ ही कुछ छूट भी आम लोगों को इस दौरान दी जाएगी।
इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया गया है। साथ ही मंत्रियों और प्रधान सचिवों ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने के संबंध में अपने विचार रखे हैं। वही सरकार का मानना है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने से कोरोना पर पूरी तरह काबू पाया जा सकता है।