inner_banner

बेतिया से बड़ी खबर : दहेज लोभी ससुराल वालो ने नवविवाहिता को जहर देकर मार डाला

  • 30 अप्रैल को हुई शादी, आज उठी अर्थी...मायके वालों ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप.
  • अपडेट : चंचल पांडेय

News24 Bite

May 28, 2021 10:34 am

Pashchim Champaran. ध्यान दीजिए…बिहार में भले ही नीतीश जी…दहेज बंद कर दिए है…लेकिन इन दहेज लालची पर लगाम लगाने में सुशासन बाबू असफल हो गए है…कितने अपने प्यारी बाप की दुलारी बेटी को पैसे…(दहेज) के खातिर जान गवानी पड़ेगी…बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका चौक स्थित विद्युत कॉलोनी में दहेज के लिए ससुराल वालों ने नई नवेली दुल्हन को जहर देकर हत्या कर दी है।

Advertisement
Advertisement

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान हरीवाटिका चौक विद्युत कॉलोनी निवासी प्रिंस कुमार उर्फ गोलू की पत्नी लक्ष्मी कुमारी उर्फ ओभी (21) के रूप में की गई है।

Advertisement
Advertisement

रिसेप्शन के दिन से ही प्रताड़ित किया जाने लगा

बता दे, लक्ष्मी की शादी पिछले 30 अप्रैल को हरीवाटिका के प्रिंस कुमार से हुई थी। रिसेप्शन के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके कारण वह मायके आ गई थी। बाद में सुलह-समझौता के बाद ससुराल वाले उसे बुलाकर घर ले गए थे, जहां षड्यंत्र के तहत जहर देकर उसे मार डाला गया।

मामले में लक्ष्मी की मां सुगंधी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पति प्रिंस कुमार उर्फ गोलू, प्रिंस के फुफेरा भाई गोपालपुर थाना क्षेत्र के गुलौरा निवासी मनीष कुमार, मनीष कुमार की पत्नी मधु देवी, उसकी बहन निशा कुमारी, ससुर जितेंद्र सिंह व प्रिंस की मामी को आरोपी बनाया गया है। षड्यंत्र के तहत जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

वही मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतिका के स्वजनों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

ad-s
ad-s