पटना. इस वक्त की बड़ी अपडेट: बिहार में कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। यानी लॉकडाउन3 की अवधि होगी 26 मई से 1 जून तक। इस दौरान वर्तमान पाबंदियां जारी रहेंगी, सिर्फ एक छूट दी गई है, कृषि संबंधी दुकानें प्रतिदिन खुल सकेंगी।
बता दे, लॉकडाउन3 की घोषणा से पहले नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप की मीटिंग की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। फिर सोशल मीडिया के जरिए लॉकडाउन की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा लॉकडाउन की अवधि में संक्रमण दर में काफी कमी आई है। नए पॉजिटिव केस काफी कम मिल रहे है। सवस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप की मीटिंग के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है।