मोतिहारी. कोरोना महामारी के इस दौर में लॉकडाउन के चलते गरीब एवं रोजी मजदूरी करने वालों के सामने भोजन की समस्या आन पड़ी है। ऐसे में मोतिहारी के सामजसेवी धीरज सर्राफ तन-मन-धन से गरीबों की सेवा में जुट गए हैं।
धीरज पिछले एक हप्ते से प्रतिदिन असहाय एवं गरीब लोगों के बीच भोजन तथा अन्य जरूरत की सामग्री बांट रहे है। धीरज कोरोना की इस आपदा में भी रोज रात को खाने का डब्बा लेकर निकलते है और देर रात तक शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को खाना खिलाते है।
बता दे, मोतिहारी स्थित सोनार पट्टी मोहल्ला निवाशी धीरज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मेंबर है, वे सामाजिक कार्यों में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते है।
धीरज का कहना है मानवता की सेवा करना ही हमारा सर्वोपरि धर्म है। जबतक मेरे से बन पड़ेगा मै लोगो की सेवा करूँगा।
पुलिसकर्मियों के बीच मास्क शील्ड और हैंड सैनिटाइजर का वितरण
धीरज ने रविवार को टाउन थाना के साथ-साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहे पे दिन रात अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों के बिच मास्क शील्ड और हैंड सेनेटिज़ेर का वितरण किया।