* बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 829.8 मीटर यानी की 2722 फीट है
* दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है बुर्ज खलीफा
बुर्ज खलीफा/ बुर्ज खलीफा का नाम तो आपने सुना ही होगा, दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. आज हम आपको इससे जुड़े फैक्ट्स के बारे में बताएंगे.
विश्व के सबसे धनी शहरों में शुमार दुबई जहाँ है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा.
06 January, 2004 में बुर्ज खलीफा के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था और इसका आधिकारिक उद्घाटन चार जनवरी, 2010 को हुआ .
बुर्ज खलीफा को देखते ही आभास होता है कि यह इमारत शीशे और स्टील से बनी हो. इमारत का बाह्य आवरण 26,000 ग्लास पैनलों से बनी है. शीशे के आवरण के लिए चीन से खासतौर पर 300 आवरण विशेषज्ञों को बुलाया गया था.
आईये अब इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में जानते है :
(1) इस इमारत के निर्माण में करीब 12,000 मजदूरों ने प्रतिदिन काम किया.
(2) इसको बनाने में छह साल का समय लगा और तकरीबन 1.5 बिलियन डॉलर खर्च हुई.
(3) बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 829.8 मीटर यानी की 2722 फीट है. यानी की एफिल टॉवर से करीब तीन गुना ज्यादा है. इसकी फ्लोर एरिया 309,473 m2 (3,331,100 sq ft)है,
(4) बुर्ज खलीफा में कुल 163 मंजिल है, जिसमें 57 लिफ्ट और 2957 पार्किंग स्पेस, 304 होटल और 900 अपार्टमेंट्स है.
(5) इस टॉवर को स्किडमोर, ओविंग्स और मेरिल द्वारा डिज़ाइन किया गया , जिसने शिकागो में Willis Tower और न्यूयॉर्क शहर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर भी डिज़ाइन किया था।
इसके ,मेन आर्किटेक Adrian Smith है और इसके Emaar Properties मालिक है
(6) बुर्ज खलीफा का नाम निर्माण के समय बुर्ज दुबई था लेकिन इस के निर्माण में सहायता देने वाले संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान के सम्मान में उद्घाटन के समय इसका नाम बुर्ज खलीफा कर दिया गया
(7) इसमें तैराकी का स्थान, shopping complex, office , सिनेमा घर सहित सारी सुविधाएँ मौजूद हैं। इसकी ७६ वीं मंजिल पर एक मस्जिद भी बनायी गयी है।
(8) इसमें लगायी गयी लिफ़्ट दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली लिफ़्ट है।
(9) World’s highest New Year display of fireworks.
(10) इसे बनाने में 100,000 हाथियों के बराबर कंक्रीट और पांच A380 हवाई जहाज के बराबर एल्युमीनियम लगा है.
(11) बुर्ज खलीफा में एक समय में करीब 35000 लोगों के रहने की व्यवस्था है.
(12) बुर्ज खलीफा इतना लंबा है कि आप इसे 100 किलो मीटर की दुरी से भी देख सकते हैं. इसकी चोटी से पड़ोसी देश ईरान भी दिखता है.
(13) बुर्ज खलीफा में प्रति दिन 250,000 U.S गैलन ( 946,000 लीटर) पानी USE होता हैं। पानी को 100 किलो मीटर लम्बी पाइप की सहायता से पहुंचाया जाता है.
(14) बुर्ज खलीफा के 76वें मंजिल पर सबसे ऊंचा स्विमिंग पूल और 122वें मंजिल पर रेस्टोरेंट है.
(15) बुर्ज खलीफा के नाम 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड है, सबसे ऊंची बिल्डिंग, सबसे ज्यादा मंजिल, सबसे ऊंची लिफ्ट आदि.
(16) बुर्ज खलीफा में लगे AC से जितना पानी एक साल में निकलता है उससे ओलंपिक के पांच स्विमिंग पूल भरे जा सकते हैं.
(17) जमीन से 210 मीटर की ऊंचाई पर 25 मीटर की चौड़ाई का हेलिपैड भी बनाया गया है जिस पर हेलीकॉप्टर उतारा जा सकता है.
(18) इस इमारत की लिफ्ट 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और इमारत के 124वें तल पर स्थित अवलोकन डेक ‘एट द टॉप’ तक मात्र दो मिनट में पहुंच जाती है. इस अवलोकन डेक पर टेलीस्कोप से पर्यटक दुबई का नजारा देख सकते हैं.
(19) इमारत के 76वें तल पर दुनिया का सबसे ऊंचा स्वीमिंग पूल और 158वें तल पर दुनिया की सबसे ऊंची मस्जिद और 144वें तल पर दुनिया का सबसे ऊंचा नाइटक्लब है.
(20) इमारत के निर्माण में 1,10,000 टन से ज्याद कंक्रीट, 55,000 टन से ज्यादा स्टील रेबर लगा है.
बुर्ज खलीफा में अन्दर घूमने के लिए एंट्री फीस देनी होती हैं। जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग कर सकते है। अगर हम बात करे टिकेट की कीमत की तो यह आप के घूमने के समय और कितने मंजिल तक आप घूमना चाहते है उस पर निर्धारित किया जाता है। जो की लगभग 2000रुपय से 7500रुपय के बीच होता है। बुर्ज खलीफा घूमने का समय सालो भर सुबह 9.30 से लेकर रात 10 बजे तक है
Tag : Burj Khalifa | List of tallest buildings | tallest buildings | tallest buildings in world |Burj Khalifa Dubai
i have attached image for banner, right travel slider and inner page small thumb