inner_banner

एक अनपढ़ बिहारी ने बना डाला मेड इन बिहार हेलीकॉप्टर, ठुकरा चुका है करोड़ों का ऑफर

  • अपडेट : चंचल पांडेय

News24 Bite

May 22, 2021 3:39 pm

Gopalganj. बिहार के एक छोटे से गावं का लड़का आजकल पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है। हम बात कर रहे है गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव निवासी अमरजीत मांझी की। अमरजीत मांझी पिछले एक साल से मेड इन बिहार हेलिकॉप्टर बना रहे है।

Advertisement
Advertisement

हेलीकाप्टर का लगभग अस्सी प्रतिशत काम पुरा हो चुका है। इंजन से लेकर ड्राइवर की सीट, पंखे, सहित लगभग ढांचा खड़ा कर दिया है। इंजन से जुड़े कुछ काम के बाद इसकी फाईनल टेस्टिंग होगी फिर जुन या जुलाई में यह उड़ने के लिए तैयार हो जाएगी। अमरजीत को हिंदुस्तान से बाहर करोड़ो का ऑफर भी मिला लेकिन देश के लिए कुछ करने के जज्बे से मेहनत में लग गए।

अमरजीत मांझी, रामबली मांझी के पांचवें बेटे हैं। अमरजीत पैसे के अभाव में पढ़ नहीं पाए। गांव के आस-पास मजदूरी का काम किया। फिर कुछ सालों के लिए वो विदेश गए। वहीं पर हेलिकॉप्टर बनाने की जानकारी प्राप्त की और फिर फिर घर आने के बाद हेलीकॉप्टर बनाने में जुट गए ।

अमरजीत के पास जब पैसा का अभाव हुआ तो पिता ने जमीन बेच कर मदद की। आज अमरजीत के इस काम को देखने के लिए दुर -दराज से लोग आते हैं।

ad-s
ad-s