inner_banner

Donald Trump खाएंगे Pandey Ji का Paan, आपने खाया क्या ?

News24 Bite

February 22, 2020 10:19 pm

नई दिल्ली / अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) के साथ 24 फरवरी को भारत दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है। ट्रम्प के भारत दौरे का पहला पड़ाव अहमदाबाद होगा। जहाँ वे नरेंद्र मोदी के साथ मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर उसी शाम ट्रम्प वहाँ से अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प, बेटी इवांका और दामाद जैरेड के साथ आगरा में ताजमहल देखने जायेंगे है। उसके बाद ट्रम्प दिल्ली जायेंगे जहाँ 25 फरवरी को वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वही आपको बता दे अपनी भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 56 भोग के साथ-साथ “पांडेय जी” के “पान” का भी स्वाद लेंगे।

Variety of paan ( Pandey’s Paan )

आपके जानकारी के लिए बता दे पांडेय जी के पान(Pandey’s Paan) दिल्ली की सबसे मशहूर पान दुकान है, सन 1943 की यह दुकान आजादी से लेकर अबतक न जाने देश के और दुनिया भर के कितने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, क्रिकेटर, फ़िल्मी हीरो एवं तमाम बड़ी हस्तियों को अपनी पान का स्वाद चखा चुकी है। ट्रम्प जब दिल्ली में होंगे तो राष्ट्रपति भवन से लेकर हैदराबाद हॉउस तक उनके लिए पांडेय जी के ही पान भेजे जायेंगे। आपको बता दे भारतीय परंपरा में जब भोजन के साथ पान हो तभी भोजन पूर्ण माना जाता है।

Pandey’s Paan

वही पांडेय जी पान के मालिक हरिशंकर पांडेय जी ने कहा इस बार उनलोगो ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खास तरह के पान बनाएं है। बता दे इनके पास काफी प्रकार के पान मिलते है जैसे पारंपरिक मीठा पान , चॉकलेट पान , फ्रुट फ्लेवर पान , kiwi पान इत्यादि। क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन इत्यादि यहाँ के पान का लुफ्त उठा चुके है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी पान का लुफ्त उठा चुके है

पिछली बार 2015 में जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इंडिया आये थे तो उन्होने भी पांडेय जी के पान का लुफ्त उठाया था, उन्हें पान खूब पसंद आई थी। बुश , पुतिन क्लिंटन इत्यादि राष्ट्राध्यक्ष पण्डे जी के पान का लुफ्त उठा चुके है।

Pandey’s Paan

पान के पत्ते ओडिशा के जगन्नाथ पुरी से मंगवाए जाते है

वही पांडेय जी के अनुसार उनके यहाँ पान के पत्ते ओडिशा के जगन्नाथ पुरी से मंगवाए जाते है, पान में उपयोग किये जाने वाले गुलकंद एवं अन्य सामग्री ये खुद बनाते है।

माधुरी दीक्षित के नाम से मिलता है पान

यहाँ का माधुरी मीठा पान काफी फेमश है जो की माधुरी दीक्षित के नाम पर रखा गया है पांडेय जी के अनुसार माधुरी यहाँ पान खाने आई थी उन्हें पान काफी पसंद आई फिर हमने इसका नाम माधुरी रखा।

ad-s
ad-s