नई दिल्ली / अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) के साथ 24 फरवरी को भारत दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है। ट्रम्प के भारत दौरे का पहला पड़ाव अहमदाबाद होगा। जहाँ वे नरेंद्र मोदी के साथ मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर उसी शाम ट्रम्प वहाँ से अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प, बेटी इवांका और दामाद जैरेड के साथ आगरा में ताजमहल देखने जायेंगे है। उसके बाद ट्रम्प दिल्ली जायेंगे जहाँ 25 फरवरी को वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वही आपको बता दे अपनी भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 56 भोग के साथ-साथ “पांडेय जी” के “पान” का भी स्वाद लेंगे।
आपके जानकारी के लिए बता दे पांडेय जी के पान(Pandey’s Paan) दिल्ली की सबसे मशहूर पान दुकान है, सन 1943 की यह दुकान आजादी से लेकर अबतक न जाने देश के और दुनिया भर के कितने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, क्रिकेटर, फ़िल्मी हीरो एवं तमाम बड़ी हस्तियों को अपनी पान का स्वाद चखा चुकी है। ट्रम्प जब दिल्ली में होंगे तो राष्ट्रपति भवन से लेकर हैदराबाद हॉउस तक उनके लिए पांडेय जी के ही पान भेजे जायेंगे। आपको बता दे भारतीय परंपरा में जब भोजन के साथ पान हो तभी भोजन पूर्ण माना जाता है।
वही पांडेय जी पान के मालिक हरिशंकर पांडेय जी ने कहा इस बार उनलोगो ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खास तरह के पान बनाएं है। बता दे इनके पास काफी प्रकार के पान मिलते है जैसे पारंपरिक मीठा पान , चॉकलेट पान , फ्रुट फ्लेवर पान , kiwi पान इत्यादि। क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन इत्यादि यहाँ के पान का लुफ्त उठा चुके है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी पान का लुफ्त उठा चुके है
पिछली बार 2015 में जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इंडिया आये थे तो उन्होने भी पांडेय जी के पान का लुफ्त उठाया था, उन्हें पान खूब पसंद आई थी। बुश , पुतिन क्लिंटन इत्यादि राष्ट्राध्यक्ष पण्डे जी के पान का लुफ्त उठा चुके है।
पान के पत्ते ओडिशा के जगन्नाथ पुरी से मंगवाए जाते है
वही पांडेय जी के अनुसार उनके यहाँ पान के पत्ते ओडिशा के जगन्नाथ पुरी से मंगवाए जाते है, पान में उपयोग किये जाने वाले गुलकंद एवं अन्य सामग्री ये खुद बनाते है।
माधुरी दीक्षित के नाम से मिलता है पान
यहाँ का माधुरी मीठा पान काफी फेमश है जो की माधुरी दीक्षित के नाम पर रखा गया है पांडेय जी के अनुसार माधुरी यहाँ पान खाने आई थी उन्हें पान काफी पसंद आई फिर हमने इसका नाम माधुरी रखा।