inner_banner

सपा नेता और सांसद आजम खान की हालत हुई गंभीर, ICU में किए गए शिफ्ट

  • सपा नेता और सांसद आजम खान ICU में किए गए शिफ्ट
  • चंचल पांडेय की रिपोर्ट

News24 Bite

May 10, 2021 1:57 pm

Lucknow. इस वक्त की बड़ी खबर है लखनऊ से …जहां सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की अचानक से तबियत बिगड़ने से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे सपा नेता की हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि उन्हें दस लीटर प्रति मिनट के प्रेशर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। रविवार को आजम खान को मॉडरेट इंफेक्‍शन बताया गया था और उन्हें 4 लीटर ऑक्सीजन के प्रैशर पर रखा गया था।

बता दे, आजम खान और उनके बेटे अबुद्ल्ला आजम को रविवार रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। आजम खान और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं। डॉक्टर्स के अनुसार उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति फ़िलहाल स्थिर और संतोषजनक है।

Advertisement
Advertisement

एक साल से आजम खान जेल में बंद हैं

पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं। सीतापुर जेल प्रशासन के द्वारा 30 अप्रैल को उनका RT-PCR जांच करवाया गया था। जिसमे उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान सहित जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 2 मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था।

ad-s
ad-s