Motihari. लॉकडाउन को ध्यान में रख कर जिला प्रशासन ने को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सब्जी बिक्री शुरु कराई है। वही रविवार को तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के ऑफलाइन सब्जी बिक्री की तीन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रवाना किया। जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत शहर के लोग सस्ते दर पर सब्जियों को खरीद सकेंगे।
वही इस खास मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि अपनी मिट्टी की ताजी एवं हरी सब्जियों को लोगों को सस्ते दामों में उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसे मोतिहारी शहर के लिए शुरू किया गया है।
शहर के इन मुहल्लों में जाएगी गाड़ी
जिलाधिकारी के मुताबिक, उक्त सब्जी वाहन मोतिहारी शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी, अगरवा एवं चांदमारी के रूट में सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक प्रतिदिन चलेगी। जहां लोग बेहद सस्ते दामों में शब्जी खरीद पाएंगे।
ऑनलाइन यहां से खरीदे सब्जी
आप इस http://www.tarkaarimart.in वेबसाइट पर जाकर सब्जी ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। आर्डर के 24 घंटे के अन्दर में आपके घर पर सब्जी की डिलीवरी कर दी जाएगी।