गहलोत ने आज (गुरुवार) खुद सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा:

कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2021

बता दे एक दिन पहले यानी बुधवार को उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके फिर भी पॉजिटिव

गौरतलब है कि गहलोत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। उन्होंने फरवरी में पहला और मार्च के आखिर में दूसरा डोज लिया था। एक्सपर्ट के मुताबिक वैक्सीन की दोनों डोज के बाद कोरोना होने के बावजूद खतरा कम हो जाता है।

Advertisement
Advertisement
" /> वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए कोरोना पॉजिटिव - News24Bite
inner_banner

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए कोरोना पॉजिटिव

  • गहलोत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं

News24 Bite

April 29, 2021 6:59 am

Rajasthan. राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रही है। वही खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

गहलोत ने आज (गुरुवार) खुद सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा:

कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

बता दे एक दिन पहले यानी बुधवार को उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके फिर भी पॉजिटिव

गौरतलब है कि गहलोत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। उन्होंने फरवरी में पहला और मार्च के आखिर में दूसरा डोज लिया था। एक्सपर्ट के मुताबिक वैक्सीन की दोनों डोज के बाद कोरोना होने के बावजूद खतरा कम हो जाता है।

Advertisement
Advertisement
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG