Motihari. घोड़ासहन में जोड़ शोर से ऑउट डोर स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है।मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर जीवधारा मधुछपरा के समीप चलती ट्रेन के इंजन पर पेड़ के गिरने से इस रूट पर परिचालन 4 घंटें तक बाधित रहा। पिपरा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहें 3 अपराधियों कों गिरफ्तार किया, हथियार भी बरामद। मोतिहारी शहर के अवधेश चौक के समीप कबाड़ व्यवसायी को गोली मार घायल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज। पूर्वी चम्पारण डीएम ने ऑक्सीजन को लेकर शहरवासियों से की अपील, किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास ना करें, ऑक्सीजन प्रयाप्त है।
1.घोड़ासहन(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) में ऑउट डोर स्टेडियम का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। अगर कोरोना महामारी के चलते इसके निर्माण कार्य में कुछ देरी हो जा रही है,नहीं तो अब तक यह स्टेडियम बन गया रहता।
2.मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेलखंड पर जीवधारा(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) मधुछपरा से बड़ी खबर आ रही है।वहाँ से गुजर रही ट्रेन के इंजन पर पेड़ का शाखा टूटकर गिर गई है।खबर के अनुसार पेड़ की शाखा चला रहे रेल इंजन के बिजली के तार पर गिर पड़ी। जिससे शार्ट शर्किट हो गया और ऑटोमैटिक बिजली सप्लाई बंद हो गई।इससे इस रूट पर परिचालन 4 घंटे सुबह 5:30 से लेकर 9:30 बजे तक ठप रहा। बता दें कि यह पूरा रूट सिंगल लाईन है,जिससे ऐसी समस्या आ गई। बाद में रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच इस रूट को ठीक किया।उसके बाद परिचालन सामान्य हो गया।
3.पिपरा(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहें तीन अपराधियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।बाद में स्थानीय प्रशासन ने पीसी के माध्यम से बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों का अपराधिक रिकार्ड है।गिरफ्तारी के समय इसके पास से दो देशी कट्टा,6 जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है। खबर यह भी है कि ये लोग कई बार जेल जा चुकें हैं।
4.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं पुलिस की सतर्कता के बावजूद भी शहर में कुछ-न-कुछ आपराधिक घटनाएँ होती रही है।खबर के अनुसार शहर स्थित अवधेश चौक के समीप एक कबाड़ व्यवसायी की गोली मारकर घायल कर दिया,जिनका ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।घायल व्यवसायी ने तीन लोंगो के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
5.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच शहरवासियों से अपील की है।उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास ना करें,प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव के बीच पूरे देश में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आ रही है। इसी को लेकर यह अपील उन्होंने की है।