New Delhi. देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। वही कोरोना संकट के इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के 80 करोड़ परिवारों को पांच पांच किलो अनाज देने की घोषणा की है। इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद लिया है।
मई और जून का मुफ्त राशन
बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है जब केंद्र सरकार ने देश की 80 करोड़ आबादी को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मई और जून का मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जायगा।
वही सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर 26000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त रहेगा।