inner_banner

पीएम मोदी हुए बिहारी लिट्टी-चोखा के दीवाने, खाने के बाद दिया पैसा

News24 Bite

February 19, 2020 8:26 pm

नई दिल्ली / बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के जनपथ स्थित “हुनर हॉट” अचानक पहुंचे। वहां स्थित “हुनर हॉट” में पीएम मोदी अलग-अलग स्टॉल पर घूमे एवं स्टॉल के कारीगरों से बात भी किये। प्रधानमंत्री ने यहां बिहार के प्रशिद्ध वयंजन लिट्टी चोखा का लुफ़्त्त उठाया एवं कुल्हड़ चाय की चुस्की भी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने लिट्टी चोखा और कुल्हड़ चाय का भुगतान भी खुद ही किया। लिट्टी-चोखा खाते समय प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर मुस्कुराहट थी।

हुनर हॉट (New delhi)

“हुनर हाट” में मोदी स्टॉल पर घूमते-घूमते अचानक से वहा पर लगे एक घंटियों की दुकानो में घंटियों को तबले की तरह बजा कर लोगो का इंटरटेन भी किया। वही प्रधानमंत्री को वहां देख लोगो को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनके बिच प्रधानमंत्री मोदी घूम रहे है।

हुनर हॉट (New Delhi)

आपको बता दे देश की कला और शिल्प की पारंपरिक विरासत, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने “हुनर हॉट” का आयोजन किया है। “हुनर हॉट” का आयोजन 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक किया जा रहा है।

नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

हुनर हॉट को “कौशल को काम “ थीम से सजाया गया है, इस हुनर हॉट में लगभग 250 से ज्यादा स्टॉल्स लगे हैं जहाँ 20 से ज्यादा राज्यों के दस्तकारों और शिल्पकारों को मौका और बाजार मुहैया कराया जा रहा है। हुनर हॉट में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शेयर पोस्ट

वही प्रधानमंत्री मोदी का सरेआम लिट्टी चोखा खाना एवं लिट्टी चोखा खाते हुए twitter पर फोटो शेयर करना, इसको लेकर राजनीती गलियारों में हलचल होने लगा है आपको बता दे नवंबर में बिहार बिधानसभा की चुनाव होने वाला है, एवं लिट्टी-चोखा बिहार का पारंपरिक वयंजन है, कुछ लोग बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ रहे है, एवं कहां जा रहा है मोदी का लिट्टी -चोखा खाना बिहार की जनता को अपने तरफ रिझाने के लिए है। वर्तमान में बीजेपी-जदयू अलायन्स की सरकार है बिहार में।

ad-s
ad-s