inner_banner

हरदिया में यज्ञ का शुभारंभ, 101 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

  • 101 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया
  • संजीव सुमन की रिपोर्ट

News24 Bite

April 12, 2021 9:56 am

मोतिहारी. तुरकौलिया प्रखंड के हरदिया गांव में हरदिया ढाला के समीप महा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा, जसको लेकर सोमवार को 101 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया। इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीनो ने भाग लिया।

कलश यात्रा

कलश शोभा यात्रा हरदिया गांव से निकलकर शंकर सरैया बाजार होते हुए बबनौलिया मंदिर तक लाया गया। जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया गया। जल भरकर पुन: कलश यात्रा जय उद्घोष करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा।

बता दे, महा यज्ञ का आयोजन हरदिया गांव स्थित नागा बाबा के मठ पर आयोजन हो रहा है जो अगले नौ दिनों तक चलेगी। जानकारी के अनुसार कलश यात्रा के दौरान जगह जगह ग्रामीणों के द्वारा पीने के पानी, सर्बत की भी व्यवस्था की गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
ad-s
ad-s