Motihari. तुरकौलिया थाना के मझार गाँव में जमीनी विवाद में दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, तीन लोंगो पर हत्या का आरोप,आरोपी तीनों गिरफ्तार। मोतिहारी के पूर्व राजद जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने बीजेपी एमएलसी के पत्नी के नाम जमीन रजिस्ट्री में 8 करोड़ रूपए के राजस्व चोरी का आरोप लगाया है। कल्याणपुर के नवनिर्वाचित विधायक ने धर्मपुर गाँव के अग्नि पीड़ित परिवारों को चेक प्रदान किए। वीआईपी के सिंबल पर सुगौली से चुनाव लड़ने वाले रामचंद्र सहनी फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं, वीआईपी के जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताई।कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मोतिहारी जिला परिवहन कार्यालय में आम लोंगो के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
1.तुरकौलिया (पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के मझार गाँव से बड़ी खबर आ रही है। वहाँ जमीनी विवाद की घटना में दवा व्यवसायी विवेक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसकी खबर लगते ही तुरकौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,शव कब्जे में लिया। मौके से हत्यारा फरार हो चुका है,लेकिन इस गोलीकांड का लाइव विडिओ वायरल हो गई है। परिवारजनों ने तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने तेजी में कार्यवाही करते तीनों अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश दी और गुप्त सूचना के आधार पर हत्यारा सहित तीनों आरोपी को मोतिहारी के चांदमारी मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना के महज तीन घंटों के भीतर इस गोलीकांड का उद्दभेदन कर दिया है। हत्यारे का नाम गोलू बताया जा रहा है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
2.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) के पूर्व राजद जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने बीजेपी एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता के पत्नी के ऊपर राजस्व चोरी का आरोप लगाया है।बता दें कि कुछ दिन पहले एमएलसी के पत्नी के नाम पर एक जमीन रजिस्ट्री हुई थी,उसी जमीन को लेकर उनके द्वारा 8 करोड़ की राजस्व चोरी का आरोप लगाया गया है।इस बाबत जब राजस्व विभाग से संपर्क साधा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर कर,कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया।विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है।
3.कल्याणपुर (पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) के नवनिर्वाचित राजद विधायक मनोज कुमार यादव ने धर्मपुर गाँव में चार अग्नि पीड़ित परिवारों को चेक प्रदान किए हैं । बता दें कि कुछ दिन पहले इस गाँव में आग लगने से चार परिवारों को काफी क्षति पहुंची थी। उन्हें मिलने वाले सहायता राशि का भुगतान सरकार के द्वारा जल्दी करवा उसका चेक पीड़ितों को दिए,साथ ही खबर यह भी है कि कुछ सहायता राशि विधायक ने अपनी तरफ से भी दी है।
4.सुगौली (पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) से वीआईपी के सिंबल पर विधानसभा चुनाव-2021 लड़ने वाले रामचंद्र सहनी भाजपा में आ गए हैं। वीआईपी जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। बता दें कि रामचंद्र सहनी पहले भाजपा में ही थे,वे पिछले चुनाव में भाजपा से सुगौली विधायक थे,लेकिन इस बार सुगौली सीट राजग में शामिल वीआईपी के खाते में चली गई तो वे चुनाव-2021 लड़ने के लिए वीआईपी में आ गए थे।अब वे फिर से भाजपा में वापस आ गए।
5.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) जिला परिवहन कार्यालय आम लोंगो के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।जब इस बाबत विभाग से संपर्क स्थापित की गई तो जवाब दिया गया कि कोविड-19 की बढ़ते खतरे को देखते हुए ऐसा फैसला किया गया है। जब पूछा गया तो फिर जवाब आया कि जबतक इस संक्रमण का खतरा कम नहीं हो जाता तब तक आम जनों के लिए बंद रखा जाएगा।