inner_banner

संसद की कैंटीन में सब्सिडी खत्म : अब नहीं मिलेगी 2 रुपये में रोटी और 65 रुपये में बिरयानी, जानिए कैंटीन के नए रेट

  • संसद में अब मटन करी मिलेगी 125 की
  • सबसे महंगी चीज नॉनवेज बफे लंच होगा जिसकी कीमत 700 रुपये

News24 Bite

January 30, 2021 5:30 pm

Parliament Canteen New Rate List. भारतीय संसद (Parliament) की कैंटीन में मिलने वाला खाना देश में सबसे सस्ते खाने के लिए मशहूर था लेकिन अब नहीं। खबरों के अनुसार, संसद भवन के कैंटीन में सांसदों और अन्य लोगों को मिलने वाली सब्सिडी आखिरकार पूरी तरह खत्म हो गई है। साथ ही साथ अब संसद भवन की कैंटीनों की नई रेट लिस्ट (Parliament Canteen New Rate List) जारी कर दी गई है।

हमारें संवादाता के जानकारी के अनुसार, संसद भवन की कैंटीनों में अब सस्ते और लजीज व्यंजनों के दिन लद गए है। इन कैंटीनों में मिलने वाले खाने पीने की चीजों के दाम में औसतन तीन गुने की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब इन जगहों पर खाने की वस्तुओ पर ज्यादा पैंसे सांसदों को देने होंगे।

100 रुपए की वेज थाली मिलेंगी

लोकसभा सचिवालय ने खाने की चीजों की जो नए दाम जारी किए हैं उसके मुताबिक वेज थाली अब 100 रुपए में मिलेगी, अभी तक इसकी कीमत महज 30 रुपए थी। 16 रुपए में मिलने वाली मिनी थाली की कीमत बढ़कर 50 रुपए हो गई है।

वहीं 1 रुपए में मिलने वाली चपाती 3 रुपए में जबकि 7 रुपए में मिलने वाला चावल (उबला हुआ) 20 रुपए में मिलेगा। दक्षिण भारतीय व्यंजनों में से एक प्लेट इडली (2 पीस) की कीमत 25 रुपए जबकि मसाला डोसा की कीमत 50 रुपए और दही भात की कीमत 40 रुपए तय की गई है। मतलब जो पहले बाकी जगहों से ज्यादा सस्ती मिलनें वाला खाना अब उसकी कीमत कों बराबर करने की दिशा में कारवाई की गई है।

चिकेन बिरयानी भी 100 रुपए का होगा

नॉन वेज खाने वालों के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। चिकेन बिरयानी की नई दर 100 रुपए प्रति प्लेट (दो पीस) तय की गई है, अभी इसकी कीमत 65 रुपए प्रति प्लेट थी।वहीं मटन बिरयानी की कीमत 150 रुपए प्रति प्लेट तय की गई है, दूसरी तरफ, चिकेन करी (दो पीस) 75 रुपए में जबकि मटन करी (दो पीस) अब 125 रुपए में मिलेगी।सभी के दाम बढ़ा दी गई है।

आईटीडीसी को ठेका मिला है

संसद की कैंटीनों में खाना देने का ठेका अब उत्तर रेलवे की जगह भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) को दिया गया है। आईटीडीसी पर्यटन मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था है, काफी पहले से संसद भवन में मिलने वाले सस्ते खानों को लेकर सोशल मीडिया में सरकार और संसद की आलोचना होती रही है। हालांकि अभी तक खानों की गुणवत्ता को लेकर भी गाहे बेगाहे सवाल उठते रहे हैं। इन्हीं सब कों देखते हुए सरकार ने सब्सिडी समाप्त कर इसका ठेका आईटीडीसी को दे दिया है, ताकि खाने की गुणवता सही के साथ अच्छी और स्वादिष्ट हों सकें।

जानिए पुराने रेट लिस्ट

पुराने रेट लिस्ट की बात करें तो पहले एक रोटी की कीमत 2 रुपये और हैदराबादी चिकन बिरयानी की कीमत 65 रुपये थी, 6 रुपये में आलू बोंडा, 10 रुपये में डोसा, 10 रुपये में कढ़ी पकौड़ा मिलता था

Parliament Canteen New Rate List

ad-s
ad-s