मोतिहारी. शहर के छतौनी स्थित नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को जिला फुटबॉल लीग मैच में AFC सरोत्तर ने स्पोर्ट्स क्लब चकिया को 5-0 से पराजित कर दिया।
स्पोर्ट्स क्लब चकिया की टीम पुरे मैच में एक भी गोल नहीं कर पाई। जबकि AFC सरोत्तर की टीम ने शानदार पर्दशन करते हुए 5-0 से यह मैच जित लिया ।
आजाद क्लब सरोत्तर के तरफ से अमजद ने 3 और मंटु, मुस्तफा ने एक एक गोल दागा। प्लेयर ऑफ मैच का ख़िताब अमजद अंसारी को दिया गया। मैच की शुरुआत डीएम शिर्सत कपिल अशोक ने किया।