सीरीज पार्ट-2. आपने मेरे पहले सीरीज में आपकों 2020 के टॉप ट्रेन्ड के बारे में बताने की बात कही थी।हमारे संवादाता संजीव सुमन इस पार्ट में फिल्म और खेल के बारे में बताने जा रहे हैं।
पहले फिल्म से शुरू करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी भारतीय हिन्दी फिल्म उद्योग ने बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज की तैयारी किए थे। 2020 की शुरुआत भी बड़े धमाकेदार तरीके से हुई। इस बार भी बालीवुड के बड़े बजट की फिल्में रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर थियेटर बंद रहें, इस दौरान थियेटर बंद हो गए।लोंगो को घर पर रहने और भीड़-भाड़ में दो गज की दूरी से रहने की अपील के चलते सब कुछ बंद रहें और लोंगो ने अपना समय ओटीटी प्लेटफार्मों पर खूब समय बिताया। यहॉं रिलीज की गई कई मेगा बजट फिल्म और दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन से जितनी उम्मीद थी, उतनी ही दर्शकों से एंगेजमेंट मिला भी, लोंगो ने पसंद भी बहुत किया।
सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म दिल बेचारा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चित रही। इस बीच इस वर्ष Google पर जो सर्वाधिक सर्च की गई फिल्में ये रही। जानिए2020 के टॉप ट्रेन्ड फिल्में, जो इस बार ज्यादा आकर्षित किया :
स्पोर्ट्स इवेंट : अब बात करते हैं,इस साल की स्पोर्ट्स के बारे में। इस बार किसी के लिए बिल्कुल आश्चर्य चकित होने के लिए, स्पोर्ट्स भी आयोजित हुई, लोंगो ने खेल को लेकर भी खूब सर्च किए।इस साल सबसे ज्यादा सर्च और चर्चा में भारत का होने वाला घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग रहा, जो होगा या नहीं इसे लेकर लोंगो ने जानने की कोशिश किए। इसके बाद जो दूसरा स्पोर्ट्स को गूगल पर खोजा गया वो था यूईएफए चैंपियंस लीग। तो हम आपकों इसी के साथ इस साल जो खेल गतिविधि ट्रेन्ड में रहें उन सब के बारे में बताते हैं। आइए जानते हैं:
ये सभी 2020 में टॉप ट्रेन्ड में रहें। अलविदा-2020 के अगले सीरीज पार्ट-3 में हमारे संवादाता संजीव सुमन नियर मी सर्च और न्यूज इवेंट के बारे में बतायेंगे। जो इस बार टॉप ट्रेन्ड में रहें।