भारत का आस्ट्रेलिया दौरा अब अंतिम दौर में प्रवेश कर गया है। टेस्ट की शुरुआत आज यानी17 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल (Pink Ball Test) से शुरू होगी। एडिलेड टेस्ट शुरू होने के एक दिन पहले भारतीय टीम ने प्रेस कांफ्रेंस करके प्लेइंग इलेवन (Playing 11) की घोषणा कर दिया।
टीम इलेवन में बतौर ओपनर मयंक अग्रवाल के जोड़ीदार पृथ्वी शॉ रहेंगे। जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अपनी जगह बनाने में कामयाब रहें।
ये है प्लेइंग इलेवन
आयिए जानते हैं प्लेइंग इलेवन के बारे में, जो एडिलेड टेस्ट में पिंक बॉल का सामना करेंगे। विराट कोहली(कप्तान),अजिंक्य रहाणे(उप-कप्तान),मयंक अग्रवाल,पृथ्वी शॉ,चेतेश्रव्वर पुजारा,हनुमा विहारी,ऋद्धिमान साहा,आर.अश्विन,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,उमेश यादव। रिपोर्ट : संजीव सुमन