मोतिहारी / जिले में आये दिन हो रही लूट की घटनाओं के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोतिहारी पुलिस ने घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इन अपराधियों के पास से 5 देशी कट्टा, 5 गोली,11 बाइक, 2 किलो चरस व कई मोबाइल फ़ोन बरामद हुए है। गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर बनी टीम ने चिरैया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव के गौरैया बाबा मंदिर के पास छापेमारी कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ये सभी बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए थे।
गिरफ्तार अपराधियों में विक्की कुमार चिरैया, विक्की तिवारी, राधेश्याम यादव लखौरा, कृष्णा कुमार चिरैया, बिटू कुमार सिंह शिकारगंज, रंजीत कुमार लखौरा, गोलू कुमार शिकारगंज, आशीष रंजन कुमार मधुबन, सुशील सिंह, अनिल कुमार, पप्पू साह पकड़ीदयाल, अंशु शरण कुमार घोड़ासहन व विजय कुमार पताही का रहने वाला शामिल है।
बता दे, इन गिरफ्तार अपराधियों पर घोड़ासहन, चिरैया व मुफ्फसिल थाना में पहले से 11 गंभीर मामले दर्ज है।