Parsa Vidhan Sabha Election 2020 Result. बिहार चुनाव में परसा विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में रहा है, क्यों कि यहां से खड़े थे लालू प्रसाद यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय।
जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चंद्रिका राय राजद के उम्मीदवार छोटेलाल राय से 16947 मतों के अंतर से हार गए है। चंद्रिका राय को 50799 जबकि छोटेलाल राय को 67746 मत मिले है।
बता दे, चंद्रिका राय 2015 में राजद के टिकट से जीते थे। उन्होंने लोजपा के छोटे लाल राय को 42,335 वोटों से हराया था। लेकिन उनकी बेटी ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव के बीच तलाक की अर्जी दाखिल होने के बाद दोनों परिवार के रिश्तों में खटास आ गई। और चंद्रिका राय राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो गए।