Winner Sidharth Shukla

वही इस शो में दूसरे नंबर पर रहे कश्मीर के मॉडल आसिम रियाज ने शो के टॉप कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आरती सिंह को पछाड़ टॉप 2 में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे। इस बार Bigg Boss शो कई हफ्तों तक टीआरपी में टॉप 1 में रहा, लोगो में इसकी लोकप्रियता पहले के सीजन से काफी आगे रहा, वही फिनाले के कुछ दिनों पहले से ही सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज़ के बीच कॉम्पिटीशन देखने को मिल रही थी।

Sidharth Shukla Salman Khan and Asim Riaz

Big Boss 2013 के इस शो में दिखे कई उतार चढ़ाव

आपको बता दे 20 हफ्तों तक चले बिग बॉस के इस 13वें सीजन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, कई दफा कंटेस्टेंट अपना टैंपर खो गए, बात लड़ाई-झगड़े से मार-पीट तक भी पहुंची, कंटेस्टेंट ने एक दूसरे के परिवार वालो को गाली भी दिया, एक दूसरे को निचा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ा, गली गलौज की कोई सिमा रहा ही नहीं इस शो में बात माँ -बाप तक भी पहुंची, धक्के भी मारा गया, किसी की कमर टूटी तो किसी की ऊँगली, लड़ाईयां खूब हुई, कई सारे कंटेस्टेंट ने तो बीच में बिग बॉस के घर से बाहर निकलने की गुहार तक लगा डाली, देखा जाये तो इस शो में मस्टरमइंड का ख़िताब आबरा का डाबरा पारश छाबड़ा को मिला उन्होंने खेल में खूब दिमाग लगाया, टास्क रद्द भी करवाया वही यह सीजन सिद्धार्थ शुक्ला के इर्द -गिर्द ही घूमते दिखा, दर्शको ने उन्हें खूब झोली भर -भर के प्यार और वोट दोनों दिए।

इस फिनाले को मिले थे टॉप 6 कंटेस्टेंट

आपको बता दे इस बार बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में पहुंचे थे 6 कंटेस्टेंट- सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, शहनाज़ गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह ।

Top 6 Contestants of Big Boss 13

BIGG BOSS 13 ग्रैंड फिनाले की झलक

इस फिनाले की शुरुआत में कंटेस्टेंट के पैरेंट्स की कुछ झलके दिखाई गईं उन्होंने अपने बच्चे को बेस्ट विशेज दीं, साथ ही सीजन 13 के सभी बेघर हुए कंटेस्टेंट (contestants) भी शामिल हुए, इनमे अबू मलिक, मधुरिमा, देवोलिना, विशाल, माहिरा, हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाऊ , सेफली बग्गा और तेहसीन पूनावाला थे। इसके बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने अंदाज में लोगो का मनोरंजन करते नजर आए, वे कभी शाहरुख खान के गेटअप में, कभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गेटअप में तो कभी नकली अमिताभ बच्चन बन कर लोगों को हंसाते दिखे।

Bigg Boss 13 Evicted Contestants

फिनाले में हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी पहुंचे

आपको बता दे फिनाले में क्रिकेट की दुनिया के खिलाड़ी हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी पहुंचे थे। दोनों ने सलमान खान के साथ क्रिकेट खेला, खूब मस्तियाँ भी हुयी, दरअसल वे दोनों अपने अपकमिंग शो Road Safety World Series 2020 के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों घर के अंदर भी गए थे घर के अंदर उन्होंने शहनाज गिल को उनके नए स्वयंवर शो “Mujhse Shaadi Karoge” के लिए बधाइयां भी दी ।

Salman, Harbhajan and kaif

पंजाब की कटरीना कैफ Shehnaz Gill भी हुईं घर से बेघर

बिग बॉस के इस सीजन की सबसे पॉपुलर एवं स्ट्रांग कंटेस्टेंट पंजाब की कटरीना कैफ यानि Shehnaz Gill भी बेघर हुईं, वे तीसरे स्थान पर रही। शहनाज का नाम लेते हुए सलमान खान भी थोड़े अपसेट नजर आए, फिर सलमान ने कहा शहनाज़ बिग बॉस के इतिहास में सबसे बेस्ट कंटेस्टेंट है। वहीं बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रश्मि देसाई के एविक्शन की घोषणा की, रश्मि चौथे स्थान पर रही। फिनाले शो में उनकी माँ आयी हुयी थी माँ को देख रश्मि खूब रोई ।

Salman and Shehnaz Gill

इस शो से बाहर हुईं आरती सिंह

इस शो से जब आरती सिंह बाहर हुईं तो उनकी मां उन्हें घर से बाहर लेने के लिए आईं, घर से बाहर निकलकर आरती ने इमोशनल होते हुए सलमान से कहा मै आपसे पहले चीची मामा (गोविंदा ) के साथ मिलती थी लेकिन आज मैं आपके सामने आरती सिंह बनकर खड़ी हूं, मुझे गर्व है मै विनर हूँ, फिर आरती ने सलमान के साथ डांस भी किया ।

Arti Singh and Salman Khan Dance

Paras Chhabra ने 10 लाख लेकर छोड़ा शो

बिगबॉस फिनाले के इस पड़ाव पर सभी कंटेस्टेंट के सामने एक बर्जर रखा गया था एवं कहा गया जो पहले बर्जर दबाएगा वही नोटों से भरी बैग अपने साथ ले जायेगा लेकिन साथ ही उसे फिनाले की रेस से बाहर होना पड़ेगा। इसके लिए इन टॉप 6 कंटेस्टेंट को 30 सेकंड का टाइम दिया गया था और आबरा का डाबरा पारस छाबड़ा ने बिना वक्त गवाएं बर्जर दबाया और नोटों से भरी बैग लेकर बाहर आ गए, आपको बता दे उस बैग में 10 लाख रुपयें था।

Paras Chhabra ने 10 लाख लेकर छोड़ा शो

खतरों के खिलाडी की पूरी टीम भी आयी थी

Bigg Boss के इस ग्रैंड फिनाले में खतरों के खिलाडी शो की पूरी टीम भी आयी हुई थी जिन्होंने एक टास्क परफॉरमेंस भी किया बिग बॉस के घर के अंदर ।

सलमान खान खतरो के खिलाडी टीम के साथ

आपको बता दे फिनाले में टॉप 2 कंटेस्टेंट सिद्धार्थ एवं असीम के लिए 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोली गई थी। वही इस ग्रैंड फिनाले को Interesting बनाने के लिए कंटेस्टेंट का Performance भी हुआ, जहां Performance क़ी शुरुआत पारस शहनाज़ ने की वही सिद्धार्थ और रश्मि ने मोहे अंग लगा दे गाने पे रोमांटिक डांस किया, सिद्धार्थ एवं शहनाज़ का भी Performance हुआ, इस Performance की समाप्ति सिद्धार्त एवं असीम रियाज के जबरदस्त Warrior Theme Performance के साथ हुई।

" /> Bigg Boss 13 Winner 2020 / सिद्धार्थ शुक्ला बने शो के विनर, फिनाले में आसिम को हराया - News24Bite
inner_banner

Bigg Boss 13 Winner 2020 / सिद्धार्थ शुक्ला बने शो के विनर, फिनाले में आसिम को हराया

News24 Bite

February 15, 2020 11:30 pm

Bigg Boss 13 / देश की सबसे बड़ी Controversy Show बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले का रिजल्ट आ चुका है। इस बार बिग बॉस 13 सीजन कई मायनों में खास रहा, चाहे इस सीजन के लंबे चलने की वजह हो या कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई। यह सीजन अभी तक के बिग बॉस के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सीजन रहा। पुरे 140 दिन चले इस बिग बॉस सीजन 13 का बिजेता बना है टेलीविजन दुनिया का जाना पहचाना चेहरा सिद्धार्थ शुक्ला। सिद्धार्थ शुक्ला ने फिनाले में आसिम रियाज को हराकर सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम की है, सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस की खूबसूरत ट्राफी फिनाले में सलमान खान के द्वारा दिया गया, साथ ही उन्हें vivo कंपनी की एक स्मार्ट फ़ोन भी मिला।

Winner Sidharth Shukla

वही इस शो में दूसरे नंबर पर रहे कश्मीर के मॉडल आसिम रियाज ने शो के टॉप कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आरती सिंह को पछाड़ टॉप 2 में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे। इस बार Bigg Boss शो कई हफ्तों तक टीआरपी में टॉप 1 में रहा, लोगो में इसकी लोकप्रियता पहले के सीजन से काफी आगे रहा, वही फिनाले के कुछ दिनों पहले से ही सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज़ के बीच कॉम्पिटीशन देखने को मिल रही थी।

Sidharth Shukla Salman Khan and Asim Riaz

Big Boss 2013 के इस शो में दिखे कई उतार चढ़ाव

आपको बता दे 20 हफ्तों तक चले बिग बॉस के इस 13वें सीजन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, कई दफा कंटेस्टेंट अपना टैंपर खो गए, बात लड़ाई-झगड़े से मार-पीट तक भी पहुंची, कंटेस्टेंट ने एक दूसरे के परिवार वालो को गाली भी दिया, एक दूसरे को निचा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ा, गली गलौज की कोई सिमा रहा ही नहीं इस शो में बात माँ -बाप तक भी पहुंची, धक्के भी मारा गया, किसी की कमर टूटी तो किसी की ऊँगली, लड़ाईयां खूब हुई, कई सारे कंटेस्टेंट ने तो बीच में बिग बॉस के घर से बाहर निकलने की गुहार तक लगा डाली, देखा जाये तो इस शो में मस्टरमइंड का ख़िताब आबरा का डाबरा पारश छाबड़ा को मिला उन्होंने खेल में खूब दिमाग लगाया, टास्क रद्द भी करवाया वही यह सीजन सिद्धार्थ शुक्ला के इर्द -गिर्द ही घूमते दिखा, दर्शको ने उन्हें खूब झोली भर -भर के प्यार और वोट दोनों दिए।

इस फिनाले को मिले थे टॉप 6 कंटेस्टेंट

आपको बता दे इस बार बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में पहुंचे थे 6 कंटेस्टेंट- सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, शहनाज़ गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह ।

Top 6 Contestants of Big Boss 13

BIGG BOSS 13 ग्रैंड फिनाले की झलक

इस फिनाले की शुरुआत में कंटेस्टेंट के पैरेंट्स की कुछ झलके दिखाई गईं उन्होंने अपने बच्चे को बेस्ट विशेज दीं, साथ ही सीजन 13 के सभी बेघर हुए कंटेस्टेंट (contestants) भी शामिल हुए, इनमे अबू मलिक, मधुरिमा, देवोलिना, विशाल, माहिरा, हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाऊ , सेफली बग्गा और तेहसीन पूनावाला थे। इसके बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने अंदाज में लोगो का मनोरंजन करते नजर आए, वे कभी शाहरुख खान के गेटअप में, कभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गेटअप में तो कभी नकली अमिताभ बच्चन बन कर लोगों को हंसाते दिखे।

Bigg Boss 13 Evicted Contestants

फिनाले में हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी पहुंचे

आपको बता दे फिनाले में क्रिकेट की दुनिया के खिलाड़ी हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी पहुंचे थे। दोनों ने सलमान खान के साथ क्रिकेट खेला, खूब मस्तियाँ भी हुयी, दरअसल वे दोनों अपने अपकमिंग शो Road Safety World Series 2020 के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों घर के अंदर भी गए थे घर के अंदर उन्होंने शहनाज गिल को उनके नए स्वयंवर शो “Mujhse Shaadi Karoge” के लिए बधाइयां भी दी ।

Salman, Harbhajan and kaif

पंजाब की कटरीना कैफ Shehnaz Gill भी हुईं घर से बेघर

बिग बॉस के इस सीजन की सबसे पॉपुलर एवं स्ट्रांग कंटेस्टेंट पंजाब की कटरीना कैफ यानि Shehnaz Gill भी बेघर हुईं, वे तीसरे स्थान पर रही। शहनाज का नाम लेते हुए सलमान खान भी थोड़े अपसेट नजर आए, फिर सलमान ने कहा शहनाज़ बिग बॉस के इतिहास में सबसे बेस्ट कंटेस्टेंट है। वहीं बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रश्मि देसाई के एविक्शन की घोषणा की, रश्मि चौथे स्थान पर रही। फिनाले शो में उनकी माँ आयी हुयी थी माँ को देख रश्मि खूब रोई ।

Salman and Shehnaz Gill

इस शो से बाहर हुईं आरती सिंह

इस शो से जब आरती सिंह बाहर हुईं तो उनकी मां उन्हें घर से बाहर लेने के लिए आईं, घर से बाहर निकलकर आरती ने इमोशनल होते हुए सलमान से कहा मै आपसे पहले चीची मामा (गोविंदा ) के साथ मिलती थी लेकिन आज मैं आपके सामने आरती सिंह बनकर खड़ी हूं, मुझे गर्व है मै विनर हूँ, फिर आरती ने सलमान के साथ डांस भी किया ।

Arti Singh and Salman Khan Dance

Paras Chhabra ने 10 लाख लेकर छोड़ा शो

बिगबॉस फिनाले के इस पड़ाव पर सभी कंटेस्टेंट के सामने एक बर्जर रखा गया था एवं कहा गया जो पहले बर्जर दबाएगा वही नोटों से भरी बैग अपने साथ ले जायेगा लेकिन साथ ही उसे फिनाले की रेस से बाहर होना पड़ेगा। इसके लिए इन टॉप 6 कंटेस्टेंट को 30 सेकंड का टाइम दिया गया था और आबरा का डाबरा पारस छाबड़ा ने बिना वक्त गवाएं बर्जर दबाया और नोटों से भरी बैग लेकर बाहर आ गए, आपको बता दे उस बैग में 10 लाख रुपयें था।

Paras Chhabra ने 10 लाख लेकर छोड़ा शो

खतरों के खिलाडी की पूरी टीम भी आयी थी

Bigg Boss के इस ग्रैंड फिनाले में खतरों के खिलाडी शो की पूरी टीम भी आयी हुई थी जिन्होंने एक टास्क परफॉरमेंस भी किया बिग बॉस के घर के अंदर ।

सलमान खान खतरो के खिलाडी टीम के साथ

आपको बता दे फिनाले में टॉप 2 कंटेस्टेंट सिद्धार्थ एवं असीम के लिए 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोली गई थी। वही इस ग्रैंड फिनाले को Interesting बनाने के लिए कंटेस्टेंट का Performance भी हुआ, जहां Performance क़ी शुरुआत पारस शहनाज़ ने की वही सिद्धार्थ और रश्मि ने मोहे अंग लगा दे गाने पे रोमांटिक डांस किया, सिद्धार्थ एवं शहनाज़ का भी Performance हुआ, इस Performance की समाप्ति सिद्धार्त एवं असीम रियाज के जबरदस्त Warrior Theme Performance के साथ हुई।

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG