पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दूसरे चरण के लिए 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। वही मंगलवार को मधुबनी की हरलाखी विधानसभा सीट पर चुनावी सभा कर रहे नीतीश कुमार पर हमला हुआ है।
सभा के दौरान कुछ लोगों ने भाषण दे रहे नीतीश की ओर आलू-प्याज फेंकेतथा उनके विरोध में नारे लगाए।
वही नितीश कुमार ने आलू-प्याज फेंकने वालों से कहा “फेंको, खूब फेंको।” नीतीश ने ऐसा एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार दोहराया। जब सुरक्षाकर्मियों ने लोगो को रोकना चाहा तो नितीश कुमार ने उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए कहा “उन्हें रोकिए मत, फेंकने दीजिए।” इसके बाद लोगों की ओर से आलू-प्याज फेंकना बंद हो गया।
हालांकि अफरा-तफरी के बीच भी नीतीश ने अपना भाषण नहीं रोका। उन्होंने इस दौरान लोगो से वादा किया कि अब किसी को भी रोजगार के लिए बिहार के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।