पूर्वी चंपारण / रविशंकर राणा. पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर आयोजित नात शरीफ, इस्लामिक कुइज़ व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सबा इस्लामिक फाउंडेशन द्वारा मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के जलवा टोली गांव स्थित मदरसा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के निर्देशक मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी ने की।
निबन्ध प्रतियोगिता में राज कुमार रामपुर खजुरिया को प्रथम पुरस्कार मिला,दूसरा मुराद आलम जलवाटोली और तीसरा पुरस्कार विजय कुमार मंगलपुर को मिला।
वही इस्लामीक कुइज़ में ज़िकरुल्लाह और कौसर राजा मझहरिया को प्रथम पुरस्कार मिला दूसरा शोएब रज़ा और नूर आलम जलवाटोली और तीसरा पुरस्कार गुलनाज खातून और अफसाना खातून को मिला। और नात शरीफ के प्रतियोगिता में शमीम आलम अलौला को प्रथम पुरस्कार मिला,दूसरा अब्बास आलम अलौला और तीसरा पुरस्कार शिरा मोनाफ़ सिवान को मिला। जबकि उच्च विद्यालय लेबल पर 10 वीं कक्षा के परीक्षा में पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य कुमार,नीतीश कुमार एवं खुशी कुमारी को भी पुरस्कार मिला।
सभी चयनित मेधावी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।साथ ही हर वर्ष की तरह इस बार भी गरीब असहाय परिवार में सहायता सामग्री किट का वितरण किया गया।
इस मौके पर सबा इस्लामिक फाउंडेशन संस्थापक अलहाज मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी, जलवा टोली मदरसा के सेक्रेटरी मास्टर मोहम्मद ओबैदुल्लाह, मौलाना बशीरुल क़ादरी, मौलाना तौसीफ रज़ा, मोहम्मद ताबिश नेयाज, मोहम्मद अमानुल्लाह, अकबर अली आदि मौजूद थे।