मोतिहारी/ संदीप कुमार. जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के ढेकहा पंचायत के मंझरिया गांव मे नदी में डुबने से दो लड़कियों की मौत हो गई। दोनों मृतक बच्चियां गावं के ही पुनदेव राम की बेटी पिंकी (10) और राम जी राम की बेटी नंदनी (11) थी।
स्थानीय ग्रामीण रौशन कुमार ने बताया, दोनों बच्चियां बकरी चराने गई थी जहां नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही केसरिया से विधायक प्रत्याशी रविंद्र कुमार सिंह ने मृतक बच्चियों के परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दिया। साथ ही सीओ से मिलकर मृतका के परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की।