मोतिहारी. जिले में लगतार आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, फिर भी पुलिस प्रशासन मौन है। वही मोतिहारी अपराधियों ने मोटर पार्ट्स व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह वारदात मोतीहारी रेलवे रैक प्वाइंट के पास हुई है।
मृतक व्यवसायी शहर के चिल्वनिया के रहने वाले मनोज सिंह थे। उनका बंजरिया पुराना ब्लॉक चौक पर मोटर पार्ट्स की दुकान है। फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नही चल सका है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मॉर्निंग वॉक के दौरान घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, मनोज सिंह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया।
और सीने में तबातोड़ तीन गोली मारी। जिससे व्यवसायी मनोज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दिव्यांस शेखर (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)