पटना : विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य के अंदर हथियारों की डिमांड बढ़ गई है। डिमांड को पूरा करने के लिए बड़े लेवल पर तस्करों का गैंग एक्टिव हो गया है। वही बिहार के मुंगेर में शनिवार को एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने मिलकर तीन लोगो को पकड़ा है जिसमे एक हथियार तस्कर राजू तथा दो अन्य है।
बता दे, गुप्त सूचना के आधार पर तीनो को जक्कनपुर थाना क्षेत्र केमीठापुर बस स्टैंड में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, तस्कर राजू यादव हथियारों की खेप को मिलिट्री वाले एक एयर बैग में लेकर आया था। इस बैग के अंदर 7.65 एमएम की 8 देशी पिस्टल और 16 मैगजीन रखे हुए थे। वही इन हथियारों को रिसीव करने के लिए आरा से दो लोग बाइक से आए थे।
वही जब पुलिस ने तस्कर राजू यादव से पूछताछ की तो मालूम चला कि ये सारे हथियार मुंगेर में अवैध रूप से बनाए जा रहे है। उनके अनुसार चुनाव के कारण पिस्टल की कीमत बढ़ गई है। आम दिनों में जिस हथियार की कीमत 10 से 15 हजार रुपए थी वो अब 20 हजार रुपए प्रति पिस बिक रही है। फ़िलहाल तीनो को गिरफ्तार करके इस मामले की जांच की जा रही है।