Bettiah. पश्चिम चम्पारण जिले के टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने सहायक शिक्षक व राज्यकर्मी का दर्जा तदनुसार सेवाशर्त के लिए टीएसयूएनएसएस गोपगुट पश्चिम चंपारण संघ के बैनर तले नगर के शहीद पार्क से शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाला एवं जिला पदाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन देकर जिलापदाधिकारी के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुँचाने एवं मांग पूरी कराने का प्रयास किये।
टीईटी शिक्षकों ने कहा कि नई सेवाशर्त में हम टीईटी शिक्षकों के मांग को नजरअंदाज कर दिया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश ने कहा कि सेवाशर्त में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के लिए अलग संवर्ग गठित करते हुए सहायक शिक्षक एवं राज्य कर्मी का दर्जा तदनुसार पुरानी सेवाशर्त एवं अन्य सुविधाओं का प्रावधान किया जाना चाहिए।
संघ के जिला महासचिव राजेश कुमार राय, जिला संयोजक सोहनलाल, सचिव कुंदन तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी आदि ने कहा कि शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ मूल वेतन के आधार पर एवं नियुक्ति तिथि से देय हो तथा डीएलएड (रेगुलर) परीक्षा उत्तीर्ण टीईटी शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ दे सरकार।
वहीं राज्य कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद औरंगजेब राजा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’, क्षर्मेंद्र कुमार, राकेश राव, रवि रंजन शुक्ल आदि ने कहा की सेवाशर्त में पुरुष शिक्षकों के लिए ऐच्छिक स्थानांतरण, फुल फ्रेज ईपीएफ, अर्जितावकाश, ग्रेच्युटी, बीमा आदि सहित सभी मांगों पर ध्यान दे सरकार।
शांतिपूर्ण पदयात्रा में अमरेंद्र कुमार शर्मा, ह्रदयनारायण, आफताब आलम, सुनील यादव, अभिमन्यु मिश्रा, विकेश कुमार, मृत्युंजय पाण्डेय, धर्मेंद्र शर्मा भट्ट, नीरज कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार राव, बृजकिशोर महतो सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।