inner_banner

BMC ने तोड़ा कंगना का ऑफिस, कंगना बोलीं- याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा

  • कंगना के वकील ने BMC की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई अर्जी
  • याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा - कंगना

News24 Bite

September 9, 2020 7:29 am

महाराष्ट्र. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना राणावत (Kangana Ranaut) के मुंबई पहुंचने से पहले ही बवाल शुरू हो गया है। कंगना दोपहर तक मुंबई पहुंचेंगी।

खबरों के अनुसार, बुलडोजर, क्रेन और हथौड़े लेकर कंगना के ऑफिस पहुंची बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) की टीम ने कंगना रनौत का ब्रांद्रा के पाली हिल स्थित ऑफिस तोड़ दिया है।

BMC की टीम कंगना का ऑफिस तोड़ते हुए

BMC का मानना है कि कंगना के ऑफिस का अवैध निर्माण किया गया है। वही इस कार्रवाई को लेकर कंगना लगातार ट्वीट कर अपना विरोध जाहिर कर रहीं है।

कंगना ने कहा है कि यह एक इमारत (ऑफिस) नहीं, राम मंदिर है, आज वहां बाबर आया है।

बाबर और उसकी आर्मी

कंगना ने एक दूसरे ट्वीट में महारष्ट्र सरकार को बाबर और महाराष्ट्र पुलिस को बाबर की आर्मी से तुलना किया है। उन्होंने कहा कि मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं।

एक दूसरे ट्वीट में कंगना ने इस कार्रवाई पर पाकिस्तान का जिक्र करते हुए डेथ ऑफ डेमोक्रेसी कहा है।

वही आगे कंगना ने कहा, मैं कभी गलत नहीं थी। मेरे दुश्मनों एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों मुंबई पाक के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है।

शिवसेना का कंगना के लिए अपशब्द

कंगना और शिवसेना के इस आपसी विवाद में भाषा की मर्यादा गिरते जा रहा है। शिवसेना लगातार कंगना के खिलाफ अपशब्द भाषा का इस्तेमाल कर रही है। वही शिवसेना ने अपने समाचार ‘सामना’ में लिखा है, ‘राजनीतिक एजेंडे को सामने लाने के लिए देशद्रोही पत्रकार और सुपारीबाज कलाकारों के राजद्रोह का समर्थन करना भी ‘हरामखोरी’ ही है।’

ad-s
ad-s