Bihar Weather Alert : बिहार मौसम विभाग के द्वारा राज्य के 14 जिलों में तेज हवा से साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार को राज्य के कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न हवा का दबाव का क्षेत्र धीरे धीरे पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है, जिसके असर से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में एक-दो दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा पटना समेत पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, नालंदा, सारण, नवादा , सीवान, छपरा, अरवल, समस्तीपुर, बेगूसराय, भोजपुर जिले में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की अलर्ट जारी की गई है।