inner_banner

नव प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए वेतन निर्धारण से संबंधित समीक्षा बैठक बुलाई गई

News24 Bite

February 12, 2020 10:54 am
  • लगभग 73000 हजार शिक्षक है इससे प्रभावित
  • शिक्षा विभाग नवप्रशिक्षितो के समस्थानिक इंडेक्स में वेतन निर्धारित करने का आदेश जारी करे- अश्वनी पांडेय

मोतिहारी /  नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण की समीक्षा हेतु बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी को मध्यमिक शिक्षा संघ के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह के द्वारा एक ज्ञापन सौपी गयी है। सूत्रों के अनुसार कुछ विभागीय अधिकारी ही इस मामले को पेचीदा बना रहे है, नवप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को उनके समस्थानिक इंडेक्स में वेतन निर्धारित नही कर रहे है।

लगभग 73000 हजार शिक्षक इससे प्रभावित है। बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के इसी तरीके की शिक्षक विरोधी गतिविधियों के कारण शिक्षक समाज वर्तमान सरकार से नाराज चल रहे  है।

वही गुरुवार को बिहार टीईटी एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय ने कहा शिक्षा विभाग को चाहिए कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों के समस्थानिक इंडेक्स में वेतन निर्धारित करने का आदेश जारी करे।

ad-s
ad-s