PATNA . जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है, बिहार में नेताओं का एक-दूसरे पर बयानबाजी तेज हो गया है। वही राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से नितीश कुमार (CM, Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए नितीश को पलटू कहा है।
लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कार्टून पोस्ट करते हुए लिखा है:
नीतीश को खुद नहीं मालूम कहाँ-कहाँ, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटियाँ मारी है?
नीतीश को खुद नहीं मालूम कहाँ-कहाँ, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटियाँ मारी है? pic.twitter.com/xhZk6MR6In
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 18, 2020
लालू ने फिर उठाया डीएनए मामला
राजद सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में डीएनए मामले को लेकर नितीश पर व्यंग कस्ते हुए मामले को फिर से उठाया है।
बता दे 2015 के विधानसभा चुनाव में 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नितीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ भी विश्वासघात किया है जिससे ऐसा लगता है कि उनके डीएनए में ही कुछ खराबी है। जिसके बाद नितीश कुमार ने मोदी के खिलाफ डीएनए की टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज करा डीएनए मामले को बड़ा मुद्दा बना दिया था। वही अब इसपर राजद सुप्रीमो चुटकी ले रहे हैं।