Dhoni Retirement News. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर रहे महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को निराश करने वाली खबर है। बता दे, 39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गाने के साथ एक वीडियो शेयर किया और लिखा : ‘आप लोगों की तरफ से हमेशा मिले प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आज शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर ही समझें।’
आखिरी वनडे यादगार रहा यादगार
बता दे, धोनी आखिरी बार पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान मैदान पर नजर आए थे। मैनचेस्टर में 9 जुलाई 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस सेमीफाइनल में धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। वे लोअर बैटिंग ऑर्डर के बल्लेबाजों के साथ 240 रन के टारगेट का पीछा कर रहे थे। गुप्टिल के थ्रो पर वे 2 इंच से क्रीज चूक गए थे। माना गया कि इसी 2 इंच से भारत भी वर्ल्ड कप चूक गया। फैन्य मायूस थे और धोनी भी आंखों में आंसू लिए पैवेलियन लौट रहे थे।
2 वर्ल्ड कप और एक बार चैम्पियंस ट्रॉफी भी जिताए
धोनी ने भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 200 वनडे में कप्तानी की। इसमें भारत को 110 में जीत मिली। वे दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई है। दिसंबर 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था।
धोनी का डेब्यू मैच गांगुली की कप्तानी में
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना डेब्यू मैच 23 दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। तब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान गांगुली थे।
धोनी का क्रिकेट करियर
बता दे, धोनी ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेला हैं। उन्होंने टेस्ट में 4876 रन, वनडे में 10773 और टी-20 में 1617 रन बनाए है।
धोनी बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा 104 मैच जीते
आईपीएल मैच में धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 104 मैच जीते हैं। इसमें सबसे ज्यादा 99 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए जीते, जबकि 5 मैच राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को जिताए।
धोनी के रिटायरमेंट के खबर के बाद सोशल मीडिया पर मैसेज की बाढ़ सी आ गई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा :
Not an azaadi cricket lovers wanted from.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2020
Thank you for the innumerable memories together and wish you a great and equally inspiring life ahead. https://t.co/WtT0Xd3A8H
सचिन तेंदुलकर का ट्वीटः
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020