inner_banner

BIHAR में सिपाही के लगभग 29 हजार पद हैं रिक्त, नितीश सरकार कैसे लगाएगी अपराध पर अंकुश ?

  • बिहार में सिपाही के लगभग 29 हजार पद हैं रिक्त

News24 Bite

August 10, 2020 6:55 am

PATNA. बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है। सुशासन बाबू के राज्य में अपराधी बेलगाम होते जा रहे है। ऐसे में सरकार को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उचित पुलिस बल की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार एएसपी-डीएसपी रैंक के अधिकारियों की बात तो छोडिए सिपाही के लगभग 29 हजार पद खाली है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि जिस राज्य में सिपाही के इतने तादाद में पद खाली हों वहां पर सरकार अपराध पर अंकुश कैसे लगाएगी?

जाने कितने पद खाली है?

आरटीआई रिपोर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, स्टाफ ऑफिसर एवं अन्य के 838 स्वीकृत पद है, वर्तमान में केवल 557 अधिकारी कार्यरत हैं इस तरीके से 281 पोस्ट खाली है।

पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि के 2295 पदों में केवल 1326 अधिकारी कार्यरत है जबकि 969 पोस्ट खाली है।

पुलिस अपर निरीक्षक के 20,108 स्वीकृत पद हैं, जिसमें 10,593 अधिकारी कार्यरत है, जबकि 9,515 पोस्ट खाली है।

सहायक अपर निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि के 14,796 स्वीकृत बल की जगह 7310 कार्यरत हैं, इस तरह से 7486 पोस्ट खाली है।

हवलदार एवं समकक्ष कोटि के 17290 पोस्ट है इसमें 6771 कार्यरत बल है, इस तरह 10519 पोस्ट खाली है।

वही अगर सिपाही एवं समकक्ष कोटि की बात करें तो इसमें 86,647 पद है, वर्तमान में 57,439 लोग कार्यरत हैं यानी 29208 पोस्ट खाली है।

ad-s
ad-s